दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऑस्कर लाइब्रेरी में 'जोरम' को मिली एंट्री पर गदगद हुए मनोज बाजपेयी, बोले- यह मेरा जुनून है - Joram entry in Oscar

Manoj Bajpayee expresses joy For Joram : ऑस्कर लाइब्रेरी में 'जोरम' को एंट्री मिल गई है. इस पर एक्टर मनोज बाजपेयी ने खुशी जताई है. जानिए एक्टर ने क्या कहा?.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2024, 4:23 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जोरम' की जमकर तारीफ हो रही है. जोरम स्क्रीन को ऑस्कर एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड साइंसेज के कोर कलेक्शन में शामिल किया गया है. इसकी जानकारी फैंस को देते हुए एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. वहीं, फैंस से जमकर तारीफें बटोरने के बाद अब मनोज बाजपेयी का रिएक्शन सामने आया है.

मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म 'जोरम' को ऑस्कर लाइब्रेरी में जगह मिली तो एक्टर गदगद हो पड़े. इसके साथ ही एक्टर का रिेएक्शन सामने आया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि यह आश्चर्यजनक खबर है, लेकिन मैं काम करता हूं क्योंकी यह मेरा जुनून है. यह एक बहुत अच्छी खबर है जो हमारे पास आई है और मुझे वास्तव में लगता है कि हम इसके साथ एक पूर्ण चक्र में आ गए हैं. 'जोरम' एक्टर ने कहा कि जब हम एक फिल्म निर्माण में जुटते हैं तो हम अपने गुण पर अधिक ध्यान देते हैं.

एक्टर ने आगे कहा कि यह केवल मैं ही जानता हूं कि मैं कितना हासिल कर सका और मैंने कितना छोड़ दिया, मैं कितना चूक गया और कुछ स्थानों पर मुझमें कितनी कमी रह गई. वास्तव में सीखना एक प्रक्रिया है और मुझे इस बात से बहुत अच्छा लगता है कि मैं हर समय खोज और विकास कर रहा हूं. देवाशीष मखीजा द्वारा लिखित और निर्देशित 'जोरम' अनुपमा बोस और मखीजा फिल्म के साथ मिलकर जी स्टूडियो द्वारा निर्मित है. फिल्म में मनोज बाजपेयी लीड रोल में हैं. मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म में अय्यूब, मोहम्मद जीशान, स्मिता तांबे और तनिष्ठा चटर्जी भी अहम रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:मनोज बाजपेयी की 'जोराम' की स्क्रीनप्ले अकादमी लाइब्रेरी के कोर कलेक्शन में शामिल, फैंस ने दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details