मुंबई:न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में 'सिर्फ एक बंदा काफी है' की स्क्रीनिंग के ठीक बाद मनोज बाजपेयी ने कोर्ट रूम ड्रामा 'सहारा तू मेरा' के अपने नए गाने की एक झलक दिखाई. गाने को संगीत और सिद्धार्थ हल्दीपुर ने असीस कौर के साथ कंपोज किया और गाया है. गाने के बोल 'गरिमा ओबराह के हैं..' फिल्म में बाजपेयी एक वकील की भूमिका में हैं. इस फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आसाराम बापू ने कानूनी नोटिस भेजा है.
Sahara Tu Mera Song: मनोज बाजपेयी ने 'सहारा तू मेरा' के अपने नए गाने की दिखाई झलक - मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म
मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खिंयों में हैं. विवादों के बीच फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' धांसू ट्रेलर के बाद के बाद इसके नए गाने की झलक सामने आई है, जिसकी खूब तारीफ हो रही है. पढ़ें पूरी खबर..
मनोज बाजपेयी
अपूर्व सिंह कार्की द्वारा अभिनीत, फिल्म 23 मई को जी5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है. बता दें कि एक्टर मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री में गंभीर रोल के लिए जाने-जाते हैं. इनक एक्टिंग को दर्शकों का एक बड़ा वर्ग पसंद करता है. उम्मीद की जा रही है कि इनकी फिल्म पर भी फैंस जमकर प्यार लुटाएंगे.