'उसका फ्रेंड सर्कल अलग है', मनोज बाजपेयी ने 'किंग खान' संग रिश्ते पर किए हैरतअंगेज खुलासे - Manoj Bajpayee Shah Rukh
Manoj Bajpayee : बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी ने शाहरुख खान को लेकर बहुत चौंकाने और हैरान करने वाली बातों का खुलासा किया है.
मुंबई :बॉलीवुड के शानदार एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी एक्टिंग से आज भी बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी वेब-सीरीज किलर सूप से चर्चा में हैं. वहीं, मनोज ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. मनोज और शाहरुख ने दिल्ली से साथ में ही एक्टिंग के सफर की शुरुआत की थी. एक्टिंग स्कूल के बाद दोनों की राह अलग हो गई. जहां शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए तो वहीं दूसरी ओर मनोज पैरालल सिनेमा और अन्केंवशनल कैरेक्टर बनकर रह गए. हाल ही में एक चैट शो में मनोज ने शाहरुख खान को लेकर बहुत ही चौंकाने वाली बातें की हैं.
शाहरुख को लेकर क्या बोले मनोज?
जब इस इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अब शाहरुख खान से मिलते हैं, तो इस पर एक्टर ने कहा, 'मिलना तो नहीं होता, दो अलग-अलग दुनिया के लोग हम हो चुके हैं, तो हमारे रास्ते नहीं टकराते, उस समय भी दोस्ती ऐसी नहीं थी, उसका अपना एक फ्रेंड सर्कल है, मेरा अपना एक अलग सर्कल था, एक ही ग्रुप में हम लोग हैं, जब एक ही ग्रुप में काम करते हैं, तो सबके साथ जान पहचान होती है, सबके साथ उठना बैठना होता है, सबके साथ खाना होता है.
सुहाना खान की फिल्म देखने पर मनोज ने बेटी को लगाई थी डांट
इससे पहले मनोज बाजपेयी ने अपनी बेटी को शाहरुख खान की बेटी सुहाना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म द आर्चीज देखने पर डांट लगाई थी. मनोज ने अपनी बेटी से कहा था कि वह हिंदी भाषी है और अंग्रेजी बोलने वालों की फिल्मों से दूर रहो.