दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Manoj Bajpayee : मनोज वाजपेयी का खुलासा, बोले- फ्लाइट में बेहोश होने तक पीता रहा शराब, जानिए पूरा मामला - Manoj Bajpayee Films

एक्टर मनोज वाजपेयी दमदार और लीक से हटकर एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने शराब पीने और चॉपस्टिक से खाने के बारे चौकाने वाला खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने विदेश दौरे के बारे में एक मजेदार किस्सा सुनाया. पढ़ें पूरी खबर..

Manoj Bajpayee
मनोज बाजपेयी

By

Published : Apr 17, 2023, 4:49 PM IST

मुंबई:एक्टर मनोज बाजपेयी फर्स्ट इंटरनेशनल फ्लाइट में काफी उत्साहित थे. विदेश जाने के लिए फ्लाइट पर चढ़ा ही था कि कई चीजें बदला हुआ सा लग रहा था. फ्लाइट में खाने-पीने की चीजें दी जा रही थीं. मैंने वहां शराब परोसते देख खुद के लिए भी शराब मंगा ली. फ्री समझ कर एक के बाद एक ड्रिंक्स मंगा रहे थे. इसके बाद जो हुआ वह चौकांने वाला था. मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया.

मनोज बाजपेयी ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें पहली बार कंट्री से बाहर इंटरनेशन टूर पर जाने का मौका मिला था. कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मैं पेरिस जा रहा था. पेरिस की उनकी यात्रा आंखें खोलने वाली थी, जहां उन्हें नई चीजों का अनुभव हुआ, जिसमें चॉपस्टिक का उपयोग करके खाना भी शामिल है. कर्ली टेल्स के साथ एक साक्षात्कार में पेरिस की अपनी यात्रा के बारे में एक्टर ने कहा कि वह यह जानकर हैरान रह गए कि फ्लाइट में शराब फ्री में परोसी जाती है और वह तब तक ड्रिंक करते रहे जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गए.

बिहार में पैदा हुए मनोज बाजपेयी थिएटर के लिए दिल्ली गये. इसके बाद मुंबई में कई उतार चढ़ाव के बाद करियर की सफलता के इस मुकाम पर हैं. एक्टर ने इंटरव्यू में बताया कि जब मैं थिएटर कर रहा था, मैं पेरिस गया था. वह मेरी फर्स्ट इंटरनेशन ट्रीप थी. उड़ान के दौरान, मैंने शराब बिल्कुल नहीं ली, क्योंकि मुझे लगा कि वे मुझसे इसके लिए शुल्क लेंगे और मेरे पास पैसे नहीं थे. थिएटर की वजह से मैं वहां एक एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जा रहा था तो वहां जाने के बाद मुझे पता चला कि फ्लाइट में शराब फ्री में परोसा जाता है. इसके बाद वापस आते समय तब तक शराब पी, जबतक मैं बेहोश होकर गिर नहीं पड़ा.

एक्टर ने आगे कहा कि पेरिस की उनकी यात्रा आंखें खोलने वाली रही, जहां उन्हें कई अनुभव एक साथ हुआ. इस दौरान उन्होंने बताया चॉपस्टिक से खाना भी अनूठे अनुभव में शामिल है. एक्टर ने कहा कि फ्रांस की राजधानी पेररिस में असफल प्रयास के कई सालों बाद तक मैंने चॉपस्टिक से खाने की कोशिश नहीं की. एक्टर ने बताया कि पेरिस मैं एक पार्टी में गया था. वहां चॉपस्टिक्स से सभी लोग आराम से खा रहे थे. मैंने भी इससे खाने की कई बार कोशिश की. हर बार मैं इसे पकड़ लेता, खाना नीचे गिर जाता. टेबल की दूसरी तरफ से एक बहुत ही प्रतिष्ठित लेडी आईं, कांटा उठाया और कहा, 'आप इसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं. चिंता मत करो, इसके लिए अभ्यास की जरूरत है.'

मनोज बाजपेयी ने बताया कि 'मैं चॉपस्टिक्स से इतना डर गया था कि हाल तक मैंने कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया था. मेरी बेटी कहने लगी, 'इसे इस्तेमाल करो', क्योंकि उसे बुरा लगता था कि उसके पापा चॉपस्टिक्स से खा नहीं पा रहे हैं. बेटी ने मुझे इसका अभ्यास करना सिखाया, अब मैं इसे मैनेज कर सकता हूं.

ये भी पढ़ें-Manoj Bajpayee On Nepotism : नेपोटिज्म पर मनोज बाजपेयी ने कह दी इतनी बड़ी बात, आपको होगी हैरत!

ABOUT THE AUTHOR

...view details