मुंबई : बॉलीवुड के दमदार एक्टर मनोज बाजपेयी की एक्टिंग के तो सब कायल हैं. मनोज शुरु से ही क्राइमफुल और पॉलिटिकल ड्रामा फिल्मों में खतरनाक एक्टिंग करते देखा गया है. अब मनोज बाजपेयी अपनी अगली वेब-सीरीज किलर सूप की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. किलर सूप इसी महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है. इससे पहले मनोज बाजपेयी को लेकर कहा जा रहा है कि वह देश में मौजूदा साल में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में बिहार से खड़े होने जा रहे हैं. यह खबर सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से फैली कि मनोज बाजपेयी तक पहुंच गई. अब इस खबर मनोज बाजपेयी ने अपना रिएक्शन दिया है.
मनोज बाजपेयी ने बीती रात उस खबर को अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक्टर बिहार के पश्चिमी चंपारण से बतौर बीजेपी उम्मीदवार चुनाव लड़ेगे. वहीं, फैमिली मैन एक्टर ने अपने इस पोस्ट में इस खबर पर मजेदार जवाब दिया है. मनोज ने लिखा है, अच्छा ये बताइए, यह बात किसने बोला या कल रात सपना आया था? बोलिए बोलिए.