दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मनोज बाजपेयी लोकसभा चुनाव 2024 लडे़ंगे या नहीं, 'राजनीति' फेम एक्टर ने खुद किया क्लियर - Lok Sabha elections

Manoj Bajpayee : नेशनल अवार्ड विजेता एक्टर मनोज बाजपेयी को लेकर कहा जा रहा है कि वह BJP के लिए लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. अब एक्टर ने खुद क्लियर कर दिया है कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं. आप भी जानिए.

Manoj Bajpayee
मनोज बाजपेयी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 1:25 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दमदार एक्टर मनोज बाजपेयी की एक्टिंग के तो सब कायल हैं. मनोज शुरु से ही क्राइमफुल और पॉलिटिकल ड्रामा फिल्मों में खतरनाक एक्टिंग करते देखा गया है. अब मनोज बाजपेयी अपनी अगली वेब-सीरीज किलर सूप की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. किलर सूप इसी महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है. इससे पहले मनोज बाजपेयी को लेकर कहा जा रहा है कि वह देश में मौजूदा साल में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में बिहार से खड़े होने जा रहे हैं. यह खबर सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से फैली कि मनोज बाजपेयी तक पहुंच गई. अब इस खबर मनोज बाजपेयी ने अपना रिएक्शन दिया है.

मनोज बाजपेयी ने किया क्लियर

मनोज बाजपेयी ने बीती रात उस खबर को अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक्टर बिहार के पश्चिमी चंपारण से बतौर बीजेपी उम्मीदवार चुनाव लड़ेगे. वहीं, फैमिली मैन एक्टर ने अपने इस पोस्ट में इस खबर पर मजेदार जवाब दिया है. मनोज ने लिखा है, अच्छा ये बताइए, यह बात किसने बोला या कल रात सपना आया था? बोलिए बोलिए.

अब मनोज बाजपेयी का चुनाव लड़ने की खबरों पर आया यह जवाब सोशल मीडिया पर फैल गया है. गौरतलब है कि साल 2003 में रिलीज हुई एक्टर की धमाकेदार फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के दौरान एक दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह कभी भी राजनीति ज्वॉइन नहीं करेंगे.

उस वक्त मनोज ने यह भी कहा था, जब मैं पिछली बार बिहार गया था, मैं आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे उप-मुख्यमंत्री बेटे तेजस्वी यादव से मिला था. तब से लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि मैं भी राजनीति करूंगा, मैं 200 फीसदी दावे के साथ कहता हूं कि मैं कभी भी राजनीति में नहीं जाऊंगा. बता दें, नेशनल अवार्ड जीत चुके एक्टर बिहार के बेलवा गांव से हैं.

ये भी पढे़ं : किलर सूप ट्रेलर आउट: हिलाकर रख देगी मनोज बाजपेयी की थ्रिलर सीरीज, कोंकणा लगा रहीं 'डबल तड़का'

ABOUT THE AUTHOR

...view details