लखनऊ: फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड इंडस्ट्री और दर्शकों के दिलों में राज करने वाले बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी मंगलवार को अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 23 मई को रिलीज हो चुकी है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने बताया कि उनका फेवरेट डिश बाटी चोखा है. बता दें कि एक्टर मनोज बाजपेई बिहार के रहने वाले हैं.
Manoj Bajpayee: 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे मनोज बाजपेयी, बोले- रील और रियल है अलग - मनोज बाजपेयी फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे. जहां ईटीवी भारत की रिपोर्टर अपर्णा शुक्ला ने मनोज बाजपेयी का इंटरव्यू लिया जिसमें उन्होंने फिल्म के बारे में जानकारी दी.
मनोज बाजपेई ने बातचीत के दौरान बताया कि रील और रियल लाइफ दोनों में बहुत अंतर होता है. 30 सेकंड के रील में अभिनय करके कोई बड़ा अभिनेता नहीं बन सकता है. अभिनेता बनने के लिए कला का गुण होना चाहिए. सोशल मीडिया एक प्लेटफार्म है जहां पर सभी अपना टैलेंट दिखाते हैं. बहुत से युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए प्लेटफार्म मिला है और उनका करियर बना है. लेकिन यह सिर्फ कुछ पल की ही खुशी होती है. उन्होंने कहा कि एक काबिल और बड़ा अभिनेता बनने के लिए थिएटर में अभिनय का गुण सीखना बहुत जरूरी है. थिएटर हमें अपने की बारीकियों से रूबरू कराता है. हमारे अंदर की कला को उभारता है.
हमें खुशी है कि दर्शकों ने फिल्म की कहानी से जुड़ाव महसूस किया और फिल्म से उन्हें प्रेरणा मिली. यह हमारे लिए गौरव का लम्हा है, क्योंकि इस फिल्म को लोगों की शानदार प्रतिक्रिया और भरपूर तारीफ मिल रही है. उम्मीद है कि यह पॉजिटिव रिएक्शन आगे भी देखने को मिलेगा. ओटीटी पर अब हिंदी, तमिल और तेलुगु में 'सिर्फ एक बंदा काफी है' की स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि फिल्म ओटीटी पर उपलब्ध है इस फिल्म को दर्शक देखने के लिए पहुंचे और अगर घर बैठे देखना है तो सब्क्रप्रिशन लेकर मूवी को देखें.