दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Manoj Bajpayee: दिवंगत एक्टर इरफान खान की सफलता पर बोले मनोज बाजपेयी, 'मुझे कभी जलन नहीं हुई' - मनोज बाजपेयी अपकमिंग फिल्म

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपने कंटेम्पररी एक्टर रहे इरफान खान के बारे में खुलकर बात की. उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इरफान खान की सफलता से जलन होती थी. उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि वे किस तरह से इरफान के काम से प्रभावित थे.

Manoj Bajpayee on Irrfan Khan
दिवंगत एक्टर इरफान खान की सफलता पर क्या बोले मनोज बाजपेयी

By

Published : Jun 19, 2023, 4:34 PM IST

मुंबई: सिनेमा जगत के बेहतरीन एक्टर्स में से एक मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिवंगत एक्टर इरफान खान के बारे में खुलकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अपने कंटेपररी एक्टर रहे इरफान खान की सफलता से जलते थे. तब उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें इरफान से कभी जलन नहीं हुई. उन्होंने अपने और इरफान के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की. कैंसर से जूझने के बाद अप्रैल 2020 में इरफान खान का निधन हो गया थे.

'द फैमिली मैन' स्टार मनोज बाजपेयी से हाल ही यह पूछे जाने पर कि क्या वह कभी इतने वेटरन एक्टर से ईर्ष्या करते थे. इस बात पर मनोज ने जवाब दिया कि,' वह कभी किसी ऐसे व्यक्ति से ईर्ष्या नहीं कर सकते जिसे वह नहीं जानते हैं'. एक्टर ने आगे कहा, 'जलन अगर होनी है तो उससे होगी जिसे मैं जनता हूं. इरफान को मैं अच्छी तरह से नहीं जानता था. हम अलग-अलग सर्कल में थे'.

बातचीत के दौरान मनोज ने यह भी खुलासा किया कि,'वह विशाल भारद्वाज की फिल्म मकबूल में लीड रोल प्ले करना चाहते थे. और मैंने फिल्म निर्माता को इसमें कास्ट करने के लिए 21 बार फोन किया था. दरअसल शुरुआत में के के मेनन मकबूल का किरदार निभाने वाले थे, बाद में किसी वजह से फिल्म की शूटिंग रुक गई. फिर जब यह शुरु होने वाली थी. तो के के मेनन कहीं ओर बिजी हो गए इसलिए मैंने विशाल को 21 बार कॉल किया था. कि उनकी जगह पर मुझे कास्ट कर लिया जाए लेकिन बात नहीं पाई'.

मनोज बाजपेयी को आखिरी बार ZEE5 पर रिलीज हुई फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में देखा गया था. वह फिलहाल अपनी फिल्म 'जोरम' और डिस्पैच की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details