दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

SRK Bungalow Mannat : 'मन्नत' में 8 घंटे तक यहां छिपे हुए थे दोनों शख्स, स्टाफ ने भी की थी इनकी मदद - शाहरुख खान मन्नत

Shah Rukh Khan Bungalow Mannat : हाल ही में शाहरुख खान के बंगले मन्नत में जो दो शख्स घुसे थे उनको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. यह दोनों शख्स शाहरुख खान के घर में 8 घंटे तक इस जगह पर छिपे हुए थे.

SRK Bungalow Mannat
शाहरुख खान

By

Published : Mar 8, 2023, 5:28 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान को लेकर हाल ही में खबर आई थी उनके बंगले 'मन्नत' में अवैध तरीके से दो लोग घुस गए थे. हालांकि पुलिस ने दोनों को पकड़ लंबी पूछताछ की. अब पुलिस की पूछताछ में यह बात निकलकर सामने आई है कि यह दोनों शख्स शाहरुख खान के मेकअप रूम में तकरीबन 8 घंटे तक छिपे रहे थे. पुलिस फिलहाल इन दोनों को लेकर अभी और भी जानकारी जुटा रही हैं.

8 घंटे तक छिपे रहे थे

पुलिस के मुताबिक, इन दोनों आरोपी फैंस से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि यह शाहरुख खान के मेकअप रूम में 8 घंटे से छिपे हुए थे. बता दें, शाहरुख का मेकअप रूप तीसरी मंजिल पर है. मीडिया की मानें तो इन दोनों शख्स को मेकअप रूम में देख शाहरुख और उनका स्टाफ हक्का-बक्का रह गया था. ये दोनों शख्स अपने फेवरेट स्टार से मिलने आए थे. बताया जा रहा है कि दोनों शख्स रात तकरीबन 3 बजे मन्नत में घुसे थे और अगली सुबह करीब 10:30 बजे सिक्योरिटी गार्ड के हत्थे चढ़े थे.

कौन थे ये दोनों शख्स?

बता दें, शाहरुख खान से मिलने आए ये दोनों शख्स 'पठान' के फैन हैं और शाहरुख से मिलने मुंबई आए थे. इन दोनों का नाम शैल सलीम खान और राम सरफ कुशवाह है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दोनों शख्स गुजरात के भरूच के रहने वाले हैं. शाहरुख खान के घर में इनको सिक्योरिटी गार्ड्स ने छिपा हुआ देख पकड़ लिया था. स्टार के घर में इस तरह घुसने पर दोनों पर आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है.

बताया जा रहा है कि मन्नत के स्टाफ ने इन दोनों शख्स को पुलिस को सौंपने से पहले फर्स्ट एड सुविधा भी दी थी, क्योंकि बंगले की बाहरी दीवारों को फांदने के दौरान दोनों को मामूली चोटें आई थी.

ये भी पढे़ं :Shah Rukh Khan Bungalow Mannat : शाहरुख खान की सुरक्षा में चूक, 'मन्नत' में घुसे दो लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details