दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Mannara Chopra: डायरेक्टर के 'जबरन' KISS करने पर मन्नारा का रिएक्शन, बोलीं- वो बस.... - मन्नारा चोपड़ा रिएक्शन ऑन किस कॉन्ट्रोवर्सी

कुछ दिन पहले ही एक फिल्म के प्रमोशनल इवेंट पर हुई किस कॉन्ट्रोवर्सी से एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा लाइमलाइट में आई थी. सोशल मीडिया पर उनका और डायरेक्टर रवि चौधरी का वीडियो वायरल हो गया था. अब इस पर मन्नारा ने अपना रिएक्शन दिया है.

Mannara Chopra on kiss controversy
Kiss Controversy पर आया मन्नारा चोपड़ा का रिएक्शन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 12:58 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और प्रियंका चोपड़ा की कजिन मन्नारा चोपड़ा हाल ही में तब लाइमलाइट में आईं जब उनकी फिल्म 'थिरागबदरा सामी' के प्रमोशन के दौरान डायरेक्टर रवि चौधरी ने उन्हें अचानक किस कर दिया. उस वक्त मन्नारा अनकंफर्टेबल हो गई थी, और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद लोगों ने डायरेक्टर को खूब ट्रोल किया था.

सफाई देने मुंबई पहुंची मन्नारा
प्रियंका चोपड़ा की कजिन मन्नारा चोपड़ा हाल ही में हुई Kiss Controversy को लेकर सफाई देने के लिए मुंबई पहुंची. दरअसल मन्नारा कुछ दिनों पहले ही मन्नारा अपनी अपकमिंग फिल्म 'थिरागबदरा सामी' का प्रमोशन कर रही थी. जहां डायरेक्टर रवि चौधरी भी मौजूद थे, उसी दौरान डायरेक्टर ने मन्नारा के कंधे पर हाथ रखा और उनके गाल पर किस कर दिया जिससे मन्नारा अनकंफर्टेबल हो गई और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद डायरेक्टर को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

मन्नारा ने दिया ये रिएक्शन
मन्नारा इस कॉन्ट्रोवर्सी पर सफाई देने के लिए स्पेशली टाइम निकालकर मुंबई आई, और उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा,'इस बात को क्लियर करने की बहुत ज्यादा जरुरत थी, क्योंकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मैं भी उस वक्त शॉक में चली गई थी. लेकिन मुझे लगता है कि वो थोड़े ओवर एक्साइटेड हो गए थे. बाकी उनका कोई गलत इंटेंशन नहीं था. जो भी हुआ वो बस एक्साइटमेंट के चलते हुए, कई बार लोग ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं तो उन्हें नहीं पता होता कि क्या करें. मुझे हमेशा से साउथ इंडस्ट्री पसंद है, यहां मुझे हमेशा प्यार और सम्मान मिला है'.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details