मुंबई :हिंदी सिनेमा की दिग्गज और खूबसूरत एक्ट्रेस मे से एक मीना कुमारी के बारे में कौन नहीं जानता . मीना कुमारी जितनी सुंदर थी और उससे कई ज्यादा उनके अभिनय में खूबसूरती नजर आती थी. जिन सिनेप्रेमियों को मीना कुमारी के बारे में जानकारी नहीं हैं, उनके लिए एक गुडन्यूज है. दरअसल, हिंदी सिनेमा का आइकॉनिंग सॉन्ग 'चलते-चलते' (पाकीजा) फेम एक्ट्रेस मीना कुमारी की बायोपिक की तैयारी हो रही है.
वहीं, बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन इस बायोपिक में मीना कुमारी का किरदार करती नजर आएंगी. कमाल की बात तो यह है कि मीना कुमारी की बायोपिक को बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा डायरेक्ट करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी.
कहा जा रहा है कि हिंदी सिनेमा की लीजेंड्री अभिनेत्री मीना कुमारी की बायोपिक पर काम शुरू हो चुका है. फिल्म की स्क्रिप्टिंग हो रही है और बाद में फिल्म की रेकी और कास्टिंग के बाद काम शुरू होने जा रहा है. वहीं, इस फिल्म से मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा बतौर बायोपिक डायरेक्टर अपना डेब्यू करेंगे.
इस फिल्म के निर्माता टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार होंगे और बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन को मीना कुमारी का रोल करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.