दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Manish Malhotra: अब फिल्में भी बनाएंगे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, मीना कुमारी की बायोपिक के बाद अनाउंस की एक और फिल्म - अभय देओल अपकमिंग फिल्म

बॉलीवुड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अब फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखने जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस स्टेज5प्रोडक्शन को लॉन्च किया, और अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म बन टिक्की भी अनाउंस कर दी है. जिसमें अभय देओल, शबाना आजमी और जीनत अमान लीड रोल में होंगे.

Manish Malhotra announces bun tikki film
मनीष मल्होत्रा ने बन टिक्की फिल्म की अनाउंस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 8:03 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अब प्रोडक्शन में हाथ आजमाने जा रहे हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम Stage5Production है. इसी के साथ उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म बुन टिक्की का अनाउंसमेंट भी कर दिया है. जो कि काफी एक्साइटिंग है, मनीष ने इसकी कास्टिंग काफी यूनिक रखी है, इस फिल्म में एक्टर बॉबी देओल, शबाना आजमी और जीनत अमान लीड रोल प्ले करने जा रहे हैं. कास्टिंग से फैंस ऑलरेडी काफी एक्साइटेड हैं.

प्रोडक्शन हाउस किया लॉन्च
मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा इंडस्ट्री में अपने तीन दशक पूरे होने पर फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं. डिजाइनर ने हाल ही में तीन अपकमिंग फिल्मों की अनाउंसमेंट करते हुए खुद का 'स्टेज 5 प्रोडक्शंस' लॉन्च किया.

कब होगी शूटिंग शुरु
मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस के तले बनने वाली फिल्म 'बुन टिक्की' जिसमें अभय देओल, जीनत अमान और शबाना आजमी हैं, नवंबर 2023 में शुरू होगी. इस साल की शुरुआत में एक्ट्रेस मीना कुमारी पर एक बायोपिक की अनाउंसमेंट करने के बाद यह मल्होत्रा ​​का दूसरा प्रोजेक्ट है , जो एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर से फिल्म प्रोड्यूसर बने हैं.

मनीष ने इन फिल्मों की अनाउंसमेंट की

मनीष ने अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले पहली फिल्म 'बन टिक्की' अनाउंस की है. नवंबर 2023 में शुरू होने वाली यह फिल्म दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जीनत अमान और शबाना आजमी को एक साथ स्क्रीन पर लाएगी, जिनके साथ एक्टर अभय देओल भी होंगे. 'बन टिक्की' के साथ ही मनीष अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत मीना कुमारी की बायोपिक लेकर भी आएंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details