मुंबई:हवाईजादा फेम निर्देशक विभु पुरी उल जलुल इश्क को डायरेक्टर करने जा रहे हैं. वहीं इसे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा प्रोड्यूस करेंगे. स्टेज 5 प्रोडक्शन के बैनर तले 'बन टिक्की', और ट्रेन फ्रॉम छपरौला के बाद 'उल जलूल इश्क' तीसरी फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म में म्यूजिक कंपोजर की जोड़ी गुलजार और विशाल भारद्वाज की भी वापसी हो रही है, जो फिल्म का साउंडट्रैक बनाएंगे.
मशहूर फैशन डिजाइनर मल्होत्रा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर इसका अनाउंसमेंट किया. फिल्म की स्टार कास्ट की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'बेवकूफियां, नादान गलतियां, बड़ी भूल है इश्क, सच पूछिए तो मेरे हुजूर उल जलूल है इश्क! मुझे हमारी स्टेज5प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म प्रोडक्शन का अनाउंसमेंट करते हुए बहुत खुशी हो रही है.