दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सेलेब्स फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की तीसरी फिल्म का एलान, टाइटल समेत ये है पूरी स्टारकास्ट - मनीष मल्होत्रा फिल्म

Manish Malhotra's Next: फैशन डिजाइनर और प्रोड्यूसर मनीष मल्होत्रा ने बन टिक्की और ट्रेन फ्रॉम छपरा के बाद अपने प्रोडक्शन हाउन स्टेज5प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख जैसे कलाकार काम करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 12:04 PM IST

मुंबई:हवाईजादा फेम निर्देशक विभु पुरी उल जलुल इश्क को डायरेक्टर करने जा रहे हैं. वहीं इसे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा प्रोड्यूस करेंगे. स्टेज 5 प्रोडक्शन के बैनर तले 'बन टिक्की', और ट्रेन फ्रॉम छपरौला के बाद 'उल जलूल इश्क' तीसरी फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म में म्यूजिक कंपोजर की जोड़ी गुलजार और विशाल भारद्वाज की भी वापसी हो रही है, जो फिल्म का साउंडट्रैक बनाएंगे.

मशहूर फैशन डिजाइनर मल्होत्रा ​​ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर इसका अनाउंसमेंट किया. फिल्म की स्टार कास्ट की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'बेवकूफियां, नादान गलतियां, बड़ी भूल है इश्क, सच पूछिए तो मेरे हुजूर उल जलूल है इश्क! मुझे हमारी स्टेज5प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म प्रोडक्शन का अनाउंसमेंट करते हुए बहुत खुशी हो रही है.

डिजाइनर-प्रोड्यूसर ने लिखा, 'विभुपुरी द्वारा लिखित और निर्देशित एक खूबसूरत फिल्म उल जलूल इश्क, इन बेहद टैलेंटेड कलाकारों के साथ 9 जनवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है'. मल्होत्रा ​​ने गुलजार और भारद्वाज की भी तारीफ की, जिन्होंने 'मकबूल', 'ओमकारा', 'हैदर' और 'इश्किया' समेत कई फिल्मों में साथ काम किया है.

उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, 'उनके साथ काम करना सम्मान की बात है'. मल्होत्रा ​​ने सितंबर 2023 में अपने प्रोडक्शन हाउस के लॉन्च की घोषणा की थी. स्टेज 5 प्रोडक्शन के तहत पहला प्रोजेक्ट टिस्का चोपड़ा की 'ट्रेन फ्रॉम छपरौला' है, जिसमें राधिका आप्टे और दिव्येंदु ने अभिनय किया है. वहीं फराज आरिफ अंसारी द्वारा निर्देशित दूसरी फिल्म 'बन टिक्की' में शबाना आजमी, जीनत अमान और अभय देओल हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details