Manish Malhotra : कपड़ों के साथ अब फिल्में भी बनाएंगे फैशन डिजाइनर, खोला प्रोडक्शन हाउस, करण जौहर समेत ये सेलेब्स दे रहे बधाई - मनीष मल्होत्रा प्रोडक्शन हाउस
बॉलीवुड के मशहूर सेलेब्स फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अब नई पारी की शुरुआत की है. अब वह सेलेब्स के कपड़े बनाने के साथ-साथ उन्हें सेलेब्स के साथ फिल्में भी बनाएंगे.
हैदराबाद :बॉलीवुडसेलेब्स के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कपड़े बनाने के साथ-साथ अब फिल्म मेकिंग की दुनिया में भी हाथ डाल दिया है. मनीष मल्होत्रा देश और विदेश के मशहूर सेलेब्स फैशन डिजाइनर हैं. अब मनीष ने आज 1 सितंबर को अपने फिल्म प्रोडक्शन हाउस का एलान किया है. बीते 30 साल से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मनीष मल्होत्रा के फिल्म प्रोडक्शन हाउस का नाम Stage 5 Productions है, जिसमें वह तीन फिल्में पहले ही पैक कर चुके हैं. अब मनीष की इस नई पारी पर उनके खास दोस्त और पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर समेत कई सेलेब्स दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं. इससे पहले हाल ही में इसी साल मनीष मल्होत्रा ने एलान किया था कि वह हिंदी सिनेमा की दिवंगत दिग्गज एक्ट्रेस मीना कुमारी की बायोपिक से अपना फिल्म डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं.
कपड़ों के साथ फिल्म भी बनाएंगे मनीष मल्होत्रा
मनीष मल्होत्रा ने 1 सितंबर को अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा है, बचपन से मेरा लगाव कपड़ें, कलर्स और फिल्मों की ओर रहा, मुझे यह सब अच्छा लगता है और मैंने अब तक तकरीबन सारी फिल्में देखी हैं और मेरी नजर इस पर भी थी कि मैं भी फिल्म मेकिंग का हिस्सा बनूंगा, कपड़ों के साथ बड़ा हुआ और इसमें मिलकर रहा, अब तीन दशक बाद मैं अपना खुद का प्रोड्क्शन हाउस पेश करने जा रहा हूं, जिसका नाम है STAGE 5 Production, मेरी इस मुहीम से हर वो कलाकार जुड़ेगा, जिसमें एक्टर्स, डायरेक्टर्स, राइटर्स बनने की काबिलियत है, यहां तक कि वो भी जो अच्छे विजन के साथ कुछ नया पेश करना चाहता है. अब सेलेब्स द रहे बधाई.
बता दें, करण जौहर ने मनीष मल्होत्रा को बधाई देते हुए लिखा है, यह वाकई में काफी एक्साइटिंग है और नया सफर मुबारक हो'. करण जौहर के अलावा कृति सेनन, वरुण धवन, काजोल, मलाइका अरोड़ा, शमिता शेट्टी, अभिषेक बच्चन, वाणी कपूर और शिल्पा शेट्टी समेत कई स्टार्स ने मनीष को उनकी नई पारी पर ढेरों शुभकामनाएं दी हैं.