दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Manipur Violence: 'हैरान हूं, निराश हूं...', अक्षय कुमार समेत इन सेलेब्स ने मणिपुर में 2 महिलाओं के साथ हुए उत्पीड़न पर किया React - ऋचा चड्ढा

मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न पर बॉलीवुड एक्टर समेत कई सेलेब्स ने आपत्ति जताई है. इस मसले पर चिंता व्यक्त करने वाली पहली हस्तियों में अक्षय कुमार, ऋचा चड्ढा और रेणुका सहाने थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 20, 2023, 10:24 AM IST

Updated : Jul 20, 2023, 3:54 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने गुरुवार की सुबह एक वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें कथित तौर पर मणिपुर में दो महिलाओं के साथ सड़क पर यौन उत्पीड़न किया जा रहा है. खिलाड़ी कुमार के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा, रेणुका सहाने ने भी आपत्ति जताई. वहीं, देश की जनता ने सोशल मीडिया के जरिए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, 'मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हैरान हूं, निराश हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई भी दोबारा ऐसी भयावह हरकत करने के बारे में न सोचे.' एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर मणिपुर में दो महिलाओं के साथ सड़क पर यौन उत्पीड़न किया जा रहा है.

'क्या मणिपुर में अत्याचार रोकने वाला कोई नहीं है?'
अक्षय कुमार के अलावा ऋचा चड्ढा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'शर्मनाक! भयानक! अधर्म!'. वहीं, रेणका सहाने ने भी ट्विटर का सहारा लेते हुए ट्वीट कर लिखा है, क्या मणिपुर में अत्याचार रोकने वाला कोई नहीं है? यदि आप दो महिलाओं के उस विचलित करने वाले वीडियो से अंदर तक नहीं हिल गए हैं, तो क्या खुद को इंसान कहना भी सही है, भारतीय या भारतीय तो क्या!'

'इतिहास साक्षी है जब भी किसी आतातायी ने स्त्री का हरण किया है...'

इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने भी इस शर्मनाक घटना पर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने ट्विटर पर दो ट्वीट किया है, जिसमें से एक ट्वीट पर एक लंबा नोट साझा किया है और लिखा है, 'इतिहास साक्षी है जब भी किसी आतातायी ने स्त्री का हरण किया है या चीरहरण किया है उसकी की कीमत संपूर्ण मनुष्य जाति को चुकानी पड़ी है.'

मैं भयभीत हूं- उर्मिला

उर्मिला मातोंडकर ने भी मणिपुर के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ट्विटर पर लिखा है, मणिपुर के वीडियो से स्तब्ध हूं, भयभीत हूं. तथ्य यह है कि यह मई में हुआ था और इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो सत्ता के नशे में चूर ऊंचे घोड़ों पर बैठे हैं, मीडिया में बैठे जोकर उन्हें चाट रहे हैं, मशहूर हस्तियां जो चुप हैं. प्रिय भारतवासियों/भारतीयों, हम यहां कब पहुंचे?'

एसपी का प्रेस नोट
वीडियो पर पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के मेघचंद्र सिंह ने एक प्रेस नोट जारी किया. प्रेस नोट में कहा गया है, '4 मई 2023 को अज्ञात सशस्त्र बदमाशों ने दो महिलाओं को नग्न कर घुमाए जाने के वीडियो के संबंध में, नोंगपोक सेकमाई पुलिस स्टेशन (थौबल जिला) में अज्ञात सशस्त्र बदमाशों के खिलाफ किडनैपिंग, गैंग रेप और मर्डर का मामला दर्ज किया गया था. जांच शुरू हो गई है और राज्य पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.' ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमले की घटना पर देरी से कार्रवाई को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. ट्विटर पर 'मणिपुर वॉयलेंस', जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 20, 2023, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details