Watch : इस एक्टर पर छाया 'जवान' में शाहरुख खान के बाल्ड लुक का खुमार, क्या आप पहचान पाए? - मनीष पॉल बाल्ड
Watch : फिल्म इंडस्ट्री के इस मशहूर एक्टर पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के जवान में बाल्ड लुक का खुमारछा गया है. वीडियो में देखें...क्या आप पहचान पाए इस एक्टर को?
एक्टर मनीष पॉल बाल्ड लुक
By
Published : Jul 13, 2023, 4:00 PM IST
मुंबई : शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म जवान से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. हाल ही में रिलीज हुए जवान के प्रीव्यू को देख बड़े-बड़े स्टार के पैरों तले जमीन खिसक गई है. दूसरी तरफ शाहरुख खान के फैंस ने जब से उन्हें बाल्ड लुक में दिखा है, वो फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख के फैंस के बीच उनका बाल्ड लुक छा गया है. अब फिल्म इंडस्ट्री के इस एक्टर भी जवान में शाहरुख खान के बाल्ड लुक का भूत सवार हो गया है. इस एक्टर ने बाल्ड लुक में अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है और शाहरुख खान को के लिए बड़ी बात कही है.
शाहरुख खान के लिए क्या बोला ये एक्टर ?
बता दें, इस एक्टर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में इसे जवान जैसे बाल्ड लुक में देखा जा रहा है. साथ ही इस वीडियो के बैकग्राउंड में वहीं, गाना बज रहा है, जिसपर शाहरुख खान फिल्म जवान के प्रीव्यू में मेट्रो में बाल्ड लुक में नाचते दिखाई दिए थे. वो गाना था साल 1962 में आई फिल्म 20 साल बाद का 'बेकरार करके हमें यूं ना जाइए' .
कौन है ये एक्टर ?
इस एक्टर ने अपने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा है, आज जागा तो जवान जैसी फीलिंग्स आईं, शाहरुख सर आपको प्यार, बिग स्क्रीन पर जवान को देखने का इंतजार नहीं कर सकता'. बता दें, यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि टीवी होस्ट और एक्टर मनीष पॉल हैं.