Man vs Wild में दिखेंगे प्रियंका चोपड़ा-विराट कोहली, एडवेंचर मैन बेयर ग्रिल्स संग करते दिखेंगे खतरनाक एडवेंचर्स - मोस्ट एडवेंचरर मैन बेयर ग्रिल्स
Man vs Wild: मोस्ट एडवेंचर मैन बेयर ग्रिल्स एक बार फिर अपने एडवेंचर से धमाका करने जा रहे हैं. इस बार उनके साथ दो ग्लोबल इंडियन पर्सनैलिटी स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जंगलों में नजर आएंगी.
मोस्ट एडवेंचरर मैन बेयर ग्रिल्स
By
Published : Jun 8, 2023, 10:27 AM IST
|
Updated : Jun 8, 2023, 10:39 AM IST
मुंबई :मोस्ट एडवेंचर शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' बेयर ग्रिल्स के खतरनाक एडवेंचर के लिए आज भी देश और दुनिया में पॉपुलर है. भारत के नजरिए से इस शो में कई बिग स्टार बेयर ग्रिल्स संग जंगल की सैर कर चुके हैं. इसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, विक्की कौशल और रणवीर सिंह जैसे नौजवान एक्टर भी इस शो में देखे जा चुके हैं. यहां तक कि पीएम मोदी भी बेयर ग्रिल्स संग जंगलों का मुयाना कर चुके हैं. अब बेयर ग्रिल्स अपने साथ स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड के देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को जंगल में ले जाएंगे.
बेयर ग्रिल्स ने क्या कहा ?
बियर ग्रिल्स इस शो के लिए हिंदुस्तान आ रहे हैं. एक मीडिया इंटरव्यू में बेयर ने प्रियंका चोपड़ा को लेकर कहा कि वह एक ग्लोब पर्सनैलिटी हैं, यहां विराट कोहल भी उन्हें ज्वॉइन कर सकते हैं, दोनों ही वर्ल्ड पब्लिक फिगर हैं, देश ही नहीं बल्कि दुनिया इन्हें प्यार करती है और लोग इनके सफर को भी जानना चाहेंगे, अगर इन दोनों में से एक भी मेरे साथ जंगल की सैर करता है तो यह मेरी किस्मत होगी'. बेयर ने आगे कहा है कि वह आने वाले कुछ समय में भारत में होंगे और इस शूट पर काम करेंगे, लेकिन बेयर ने अभी तक यह क्लियर नहीं किया है कि वह किस इंडियन स्टार संग जंगल की सैर करने निकलेंगे.
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वह अपने एक और विदेशी प्रोजेक्ट हेड्स ऑफ स्टेट में बिजी हैं. इस फिल्म वह पूर्व रेसलर जॉन सिना और इंग्लिश एक्टर इदरिस एल्बा संग नजर आएंगी. वहीं, विराट कोहली इस वक्त लंदन के ओवल मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेल रहे हैं.