लंदन : बॉलीवुड के 'दबंग खान' सलमान खान का जलवा देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी है. सलमान की फिल्मों का देसी नहीं बल्कि विदेशी फैंस को भी बेसब्री से इंतजार रहता है. वहीं, बॉलीवुड गानों का भी विदेशों में अपना अलग रुतबा और क्रेज है. ऐसे में सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तेरे नाम' का जादू आज भी फैंस के बीच बरकरार है. आज से 30 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'तेरे नाम' का टाइटल सॉन्ग 'तेरे नाम' भला कोई कैसे भूल सकता है. इस गाने के प्रति दिवानगी अब विदेश में भी देखी गई. दरअसल, लंदन से एक वीडियो आया है, जहां एक सड़क पर सॉन्ग तेरे नाम गा रहा है और उसे सुनने के लिए वहां भीड़ भी जमा हो गई.
विश व्हाइल नामक इंस्टाग्राम अकाउंट ने यह वीडियो शेयर किया है, सड़क पर सॉन्ग गाने वाला यह शख्स एक सिंगर है और इस वीडियो को शेयर कर लिखता है, दोस्तों में मैं चाहता हूं कि आप भी मेरे साथ गाना गाएं'. वहीं, लंदन के साउथहॉल में भीड़ बनकर खड़े हुए दर्शक इस सिंगर के साथ सॉन्ग तेरे नाम गा रहे हैं तो कुछ उसकी इस शानदार परफॉर्मेंस को अपने कैमरे में रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं.
लोगों को पसंद आया शख्स का गाना