हैदराबाद : 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 का आयोजन इस साल बीती 10 जनवरी को कैलिफॉर्निया (अमेरिका) में हुआ. फिल्म जगत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस सेरेमनी में इंडियन सिनेमा ने इतिहास रच दिया. साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के पॉपुलर सॉन्ग Naatu Naatu ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवार्ड अपने नाम कर इंटरनेशनल लेवल पर देशवासियों का सीना चौड़ा कर दिया. अभी इस ऐतिहासिक जीत का जश्न खत्म भी नहीं हुआ था कि 'आरआरआर' की जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा की सुपरहिट जोड़ी ने एक और कारनामा कर दिखाया है.
TOP 5 Men Mentioned लिस्ट में टॉप पर दोनों सितारे
नाटू-नाटू की जूनियर एनटीआर और राम चरण की दमदार जोड़ी ने गोल्डन ग्लोब की इस साल कीे TOP 5 Men Mentionedलिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है. जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में पहले नंबर पर जूनियर एनटीआर और दूसरे नंबर पर राम चरण हैं. साउथ की इस सुपरहिट जोड़ी ने यहां भी बाजी मार ली है. 'मैन ऑफ द मास' जूनियर NTR इस साल गोल्डन ग्लोब में सबसे चर्चित व्यक्ति घोषित हुए हैं.
साउथ जोड़ी ने इन स्टार्स को पछाड़ा