दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मेगास्टार ममूटी ने शुरू की फिल्म 'टर्बो' की शूटिंग, खतरनाक स्टंट देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे - ममूटी टर्बो की शूटिंग शुरू

Mammootty Begins Turbo Shooting : साउथ सुपर स्टार ममूटी अपनी पिछली फिल्म 'कन्नूर स्क्वॉड' की भारी सफलता के बाद अब अगले प्रोजेक्ट 'टर्बो' की शूटिंग शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Nov 7, 2023, 9:58 PM IST

तिरुवनंतपुरम : अपनी पिछली फिल्म 'कन्नूर स्क्वॉड' की भारी सफलता के बाद अब मलयालम मेगास्टार ममूटी फिर से अगली अपकमिंग प्रोजेक्ट के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं. जी हां और एक्टर इस कड़ी में शुरुआत भी कर चुके हैं. मेगास्टार ने अपने अगले प्रोजेक्ट 'टर्बो' की शूटिंग शुरू कर दी है. अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक्टर ने 48 सेकंड की एक क्लिप शेयर कर फैंस को फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है.

बता दें कि यू ट्यूब पर शेयर शॉर्ट वीडियो में एक्शन निर्देशन और सेट डिजाइन की प्रक्रिया को दिखाया गया. इसमें कार स्टंट को भी दिखाया गया, जिसे एक्टर ने अपने ब्लैक लैंडक्रूजर से करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा, एक पूरे सेट को बाहर इस तरह डिजाइन किया गया कि यह एक छोटे शहर के सीन के साथ-साथ एक गांव जैसा भी नजर आ रहा है. कास्ट और क्रू के साथ मुलाकात करते हुए, शॉर्ट वीडियो मुख्य रूप से फिल्म के कार स्टंट पर केंद्रित था. 'टर्बो' में कई कार स्टंट शामिल हैं.

ममूटी

आगे बता दें कि ममूटी अपनी कार में जो स्टंट करते नजर आ रहे हैं, उसमें उन्हें तेजी से यू-टर्न लेना और फिर ठीक उसी समय रुकना शामिल है. रोंगटे खड़े कर देने वाले स्टंट्स को करना मुश्किल भरा नजर आ रहे है, क्योंकि तेज स्पीड के साथ ड्राइवर अपनी गाड़ी को अचानक मोड़ नहीं पाता है और इसलिए ममूटी द्वारा इस स्टंट को करना एक अद्भुत उपलब्धि से कम नहीं है. व्यासख द्वारा निर्देशित, 'टर्बो' पहले फिल्मों 'पोक्किरी राजा' और 'मधुरा राजा' में साथ काम करने के बाद निर्देशक के साथ ममूटी का तीसरा कोलैबोरेशन है. 'टर्बो' की कहानी मिधुन मैनुअल थॉमस द्वारा लिखी गई है.

यह भी पढ़ें:Bramayugam : ममूटी की हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'ब्रमायुगम' की शूटिंग पूरी, जानें कब होगी रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details