तिरुवनंतपुरम:किसी ने सही कहा है कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती और इसके लिए जब चाहें और जहां चाहें शुरू कर सकते हैं और इस बात को किसी और ने नहीं बल्कि राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार विजेता मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता इंद्रान्स ने सही साबित किया और सच कर दिखाया है. अभिनेता को चौथी कक्षा के बाद आए फाइनेंनशियल समस्याओं और बाधाओं के कारण स्कूल छोड़ना पड़ा था, जिसके चलते उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो सकी थी. ऐसे में अब एक्टर ने फिर से पढ़ाई शुरू करने का संकल्प लिया है और इसके लिए वह खुद को अगले साल दसवीं कक्षा की परीक्षा में बैठने के लिए तैयार कर रहे हैं.
मलयालम एक्टर इंद्रांस फिर से शुरू करेंगे पढ़ाई, 67 की उम्र में देंगे 10वीं की परीक्षा - इंद्रांस 10वीं परीक्षा
Actor Indrans Appear Class 10th Exams : मलयालम फिल्मों के वर्सेटाइल और राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार विजेता एक्टर इंद्रांस 10वीं की परीक्षा देंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर.
By IANS
Published : Nov 23, 2023, 10:38 PM IST
बता दें कि 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने वाले 67 वर्षीय अभिनेता अब स्कूल में कक्षाओं में भाग लेने के लिए वापस आ गए हैं. इंद्रान्स को अत्यधिक गरीबी के कारण कक्षा 4 के बाद स्कूल छोड़ना पड़ा था, जिस वजह से उनकी शिक्षा अधूरी रह गई थी. 1981 में अपनी सिलाई की दुकान में काम करते हुए और प्रोडक्शन हाउस के लिए वेशभूषा बनाते हुए, वह 'सेल्युलाइड' में आ गए और 1994 में लोकप्रियता हासिल की. इसके बाद वह इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय हस्ती बन गए. वहीं, राज्य और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतकर वह लगातार मजबूत होते जा रहे हैं.
अभिनेता का कहना है कि अनपढ़ होना अंधा होने के समान है और अब उन्होंने कहा कि वह दुनिया को देखना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने पढ़ाई पर वापस करने का फैसला किया है. दसवीं कक्षा की परीक्षा पास करने के के साथ इंद्रान्स अब यहां अपने घर के पास एक सरकारी स्कूल में आयोजित रविवार की कक्षाओं में भाग लेते हैं.वह अगले साल परीक्षा पास करके बेहतर अंक पाने की उम्मीद कर रहे हैं.