दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Nayana Suryan Death Case: मलयालम फिल्म डायरेक्टर नयना सूर्यन मौत मामले की दोबारा शुरु हुई जांच

मलयालम फीमेल डायरेक्टर नयना सूर्यन के मौत केस की जांच फिर से शुरु हो गई है. 2019 में नयना सूर्यन (28) वेल्लायम्बलम के पास अलथरा में किराए के घर में मृत पाई गई थीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 3, 2023, 6:28 PM IST

तिरुवनंतपुरम:महत्वाकांक्षी निर्देशक नयना सूर्यन तीन साल पहले अपने किराए के घर में मृत पाई गई थीं. मामले को आत्महत्या के रूप में खारिज कर दिया गया था, लेकिन अब केस की दोबारा से जांच शुरु हो गई है. 28 वर्षीय फिल्म निर्माता पुरस्कार विजेता निर्देशक लेनिन राजेंद्रन की 14 जनवरी, 2019 को मौत हो गई थी, जो कि नयना सूर्यन के काफी करीब थे.

ऐसे में जब सूर्यन की 24 फरवरी, 2019 को मौत हुई तो लोगों का ऐसा कहा कि शायद उनको अपने करीबी की मौत का सदमा लगा है. हालांकि, उसके दोस्त उस स्पष्टीकरण को लेने के लिए तैयार नहीं थे और उन्होंने बताया कि शव परीक्षण रिपोर्ट कहती है कि उनके पेट में चोट के निशान थे. इसलिए वे नए सिरे से जांच की मांग कर रहे हैं. सूर्यन ने अपनी फिल्मों के अलावा राजेंद्रन की फिल्मों में भी काम किया था और देश-विदेश में स्टेज शो निर्देशित करने के अलावा कई विज्ञापन भी किए थे.

जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त (जिला अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) जेके डिनिल लगभग चार साल पहले युवा फिल्म निर्माता नयना सूर्या की रहस्यमयी मौत की जांच करेंगे. 28 वर्षीय फिल्म फिमेल डायरेक्टर की मौत को लेकर पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था, लेकिन जांच स्पष्ट रूप से प्रभावित हुई.


यह भी पढ़ें:'आप दादा बनने वाले हैं', गुडन्यूज सुन रो पड़े थे चिरंजीवी, बेटे राम चरण के पहले बच्चे पर तोड़ी चुप्पी

ABOUT THE AUTHOR

...view details