हैदराबाद: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन का 35 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्ट्रेस, आज 30 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम के श्रीकार्यम में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस का शव उनके तिरुवनंतपुरम वाले फ्लैट में फंदे पर लटका मिला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेन्जुशा अपने पति के साथ एक फ्लैट में रह रही थीं. वे आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं. श्रीकार्यम पुलिस को 30 अक्टूबर को करीब सुबह 11 बजे के आसपास एक्ट्रेस के मौत की खबर मिली. प्रारम्भिक जांच में अधिकारियों ने इसे आत्महत्या बताया है. हालांकि वे मौत के पीछे का कारण का पता कर रहे हैं.