मुंबई:फेमस मलयालम एक्टर कलाभवन हनीफ का गुरुवार, 9 नवंबर को कोच्चि में निधन हो गया. हनीफ 63 साल के थे, रिपोर्टस की मानें तो उन्हें सांस से संबंधित प्रॉब्लम थी. जिसका इलाज कोच्चि के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था. उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. कलाभवन हनीफ का जन्म मट्टनचेरी में हुआ था और बाद में उन्होंने थिएटर में बड़े पैमाने पर परफॉर्म किया था. बाद में वह कलाभवन में शामिल हो गए, जहां वह मिमिक्री ग्रुप के मेंबर बन गए. हनीफ को फिल्मों में उनकी शानदार कॉमेडी और मिमिक्री स्टाइल के लिए जाना जाता है.
सेलेब्रिटीज ने जताया शोक
कलाभवन हनीफ को श्रद्धांजलि देने के लिए मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. एक्टर दिलीप, एंटनी वर्गीस और मंजू वारियर जैसे सितारों ने हनीफ की मौत पर दुख व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजली दी. एक्टर दिलीप ने लिखा,'हमने कई फिल्मों में एक साथ काम किया और हनीफ के साथ भाई जैसा प्यार भरा रिश्ता था, उनका जाना दुखद है, प्रिय हनीफ अलविदा'. हनीफ ने 1990 में फिल्म चेप्पुकिलुक्काना चांगथी से फिल्मों में अपनी शुरुआत की और 150 से अधिक फिल्मों में काम किया किया.