मुंबई:कुछ समय पहले, मलायका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने एक साथ बाहर निकलते हुए अपने ब्रेकअप की अफवाहों को नकार दिया था, वहीं अब मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक और नोट शेयर किया है. दरअसल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा पिछले कुछ समय से अपने ब्रेकअप की अफवाहों की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. हालांकि इस कपल ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन अफवाहों है कि वे अलग हो गए हैं.
कुछ दिनों पहले इस कपल को एक साथ लंच डेट के लिए बाहर निकलते देखा गया था, लेकिन फिर से मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है जिससे अफवाह और भी तेज हो गई है. मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जो स्टोरी शेयर की उसमें लिखा था, 'एक महिला इस बात का रिफ्लेक्शन बन जाती है कि आप उसके साथ कैसा व्यवहार करते हैं. यदि आपको वह पसंद नहीं है कि वह कैसे व्यवहार कर रही है, तो देखें कि आप उसके साथ कैसा व्यवहार कर रहे हैं'.