मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को उनकी मां के साथ मुंबई के एक अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया. मलाइका अपने पिता अनिल अरोड़ा से मिलने गई थी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मलाइका अरोड़ा का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मलाइका अपनी मां जॉयस के साथ हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए नजर आ रही हैं. वह अपनी मां का हाथ पकड़कर हॉस्पिटल की सीढ़ियों से नीचे उतारते दिख रही हैं. उसके बाद वह अपनी मां को गाड़ी में बैठाती है. वीडियो में मलाइका को व्हाइट और ग्रे आउटफिट में देखा जा सकता है. वहीं उनकी नाम ने प्रिंटेड कलरफुल कुर्ती और व्हाइट पैजामा पहना रखा है. दोनों ने अपने फेस को मास्क से ढक रखा है.