हैदराबाद :बॉलीवुड दीवा मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने रियलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' से खूब चर्चा बटोर रही हैं. इस शो में एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ पूरी तरह से खुलकर दर्शकों के सामने आ गई है. मलाइका की एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान संग शादी से तलाक पर बीते 19 साल का सारा सच सामने आ गया है और साथ ही बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग उनकी रिलेशनशिप से लेकर शादी तक की प्लानिंग भी अब दर्शकों से छिपी नहीं हैं. अब शो के अगले एपिसोड में बॉलीवुड के मशहूर फिल्मेमकर करण जौहर पहुंचे हैं. अब जिस शो में करण हो और कोई सुर्खियां ना बने ऐसा नामुमकिन है. दरअसल, शो में करण ने मलाइका से पूछ लिया कि जब उनके पूर्व पति अरबाज खान का गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी से ब्रेकअप हुआ तो क्या वह अरबाज से मिलने गई थीं, तो पता है इस पर मलाइका ने क्या कहा. यह जानने के लिए पढ़ें आगे की खबर.
मलाइका और अरबाज के बीच अब क्या है?
शो 'मूविंग इन विद मलाइका' वैसे तो मलाइका का है, लेकिन करण जौहर ने इसे अपनी ओर मोड़ लिया है. करण ने शो में मलाइका से पूछा कि अरबाज खान के साथ उनका रिश्ता अब कैसा है? बीते 5 साल पहले अरबाज से अलग हुईं मलाइका ने करण के इस सवाल पर कहा, 'मुझे लगता हैं कि चीजें पहले से बदल चुकी हैं और अच्छी हैं, जहां तक मैं समझती हूं, अब चीजें पहले से बेहतर होने लगी हैं'.
पूर्व पति अरबाज खान के ब्रेकअप पर क्या बोलीं मलाइका?