हैदराबाद : बॉलीवुड दीवा मलाइका अरोड़ा आए दिन चर्चा में रहती हैं. कभी अपने फिटनेस प्लान से तो कभी अपने बोल्ड और हॉट लुक के चलते वह सुर्खियां बटोर लेती हैं. अब मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल शख्स संग दिख रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मलाइका पीएम मोदी के हमशक्ल से खूब बातें करती दिख रही हैं.
कहां मिले मलाइका-पीएम मोदी?
बता दें, मलाइका हाल ही में ACE Business & Influencer Awards इवेंट में बतौर गेस्ट पहुंची थीं. मलाइका इवेंट में अपने लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचती नजर आईं. इस इवेंट में मलाइका सेक्सी रेड गाउन में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर एक से बढ़कर एक पोज दिए. इस इवेंट में पीएम मोदी के हमशक्ल शख्स को भी इनवाइट किया गया था. मलाइका को स्टेज पर मिलने पहुंचे पीएम मोदी के हमशक्ल ने मलाइका अरोड़ा से जमकर बात की. इस दौरान मलाइका यह कहती नजर आईं कि उनका लुक पीएम मोदी से हूबहू मिलता है. इस शख्स ने पीएम मोदी की तरह सूट पहना हुआ है. अब दोनों की बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मलाइका अरोड़ा का वर्कफ्रंट