मुंबई:मलाइका अरोड़ा, बॉलीवुड की एक ऐसी पर्सनालिटी है, जो किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में वह अपने 48वें जन्मदिन को लेकर सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने अपना ये खास दिन दुबई में सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ अपने स्पेशल डे को भी साझा किया, जो सोशल मीडिया पर छाया रहा. लेकिन इस बार वह किसी और वजह से चर्चा का विषय बनी हैं. मलाइका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके थाई (जांघ) पर गहरा घाव नजर आ रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस चिंतित हो गए हैं कि आखिर मलाइका को ये चोट लगी कैसे?
कभी जिम जाते वक्त तो कभी वॉक करते हुए मलाइका अरोड़ा को स्पॉट किया जाता है. आज, 26 अक्टूबर को एक्ट्रेस को एक पार्लर के बाहर कैमरे में कैद किया गया. वीडियो में मलाइका को कार से निकल कर पार्लर की ओर तेजी से जाते हुए देखा जा सकता है. पार्लर के गेट पर पहुंचते हुए एक्ट्रेस अपने थाई पर लगे घाव को छिपाती दिखीं. एक्ट्रेस ने ब्लैक टॉप और प्रिंटेड शॉर्ट पहना है. उन्होंने बालों को पीछे की ओर बांध रखा है.