मुंबई: बॉलीवुड के चर्चित कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इन दिनों अपने ब्रेकअप की अफवाहों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच कपल को बीते रविवार लंच के बाद डिनर डेट पर भी साथ देखा गया है. डिनर के बाद घर के लिए निकलते हुए मलाइका और अर्जुन को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वहीं, पूरा दिन एक साथ बिताने के बाद कपल ने उड़ रहे अफवाहों पर विराम लगा दिया है.
एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मलाइका और अर्जुन का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो लंच के बाद डिनर डेट का है. कपल डिनर के लिए एक बार फिर बांद्रा के एक रेस्तरा में पहुंचा, जहां पैप्स ने कपल को कैमरे में कैद किया. वहीं, डिनर के बाद घर की ओर निकलते वक्त कपल को स्पॉट किया गया.
वीडियो में मलाइका को व्हाइट जैकेट और पैंट में देखा जा सकता है. उन्होंने अपने अपने आउटफिट को मैचिंग हील्स और हैंड पर्स के साथ पेयर किया था. वहीं, अर्जुन ऑलिव ग्रीन स्वेटशर्ट और ग्रे पैंट में नजर आए. उन्होंने इसे स्नीकर्स के कैरी किया था. उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस और टोपी भी पहना था.