मुंबई:बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए लोकप्रिय पाकिस्तानी गीत 'पसूरी' को रीक्रिएट किया जा रहा है. इस खबर पर पाकिस्तान में सोशल मीडिया यूजर्स ने बॉलीवुड और बॉलीवुड कलाकारों की खूब ट्रोलिंग की है. 'पसूरी' का रीक्रिएट किया जाना इसके फैन्स को रास नहीं आ रहा, खासकर बॉलीवुड में रीक्रिएट किया जाना. यह गाना पाकिस्तान में काफी फेमस हुआ था. इसे सिंगर अली सेठी और शाए गिल ने गाया है.
इस गाने को रीक्रिएट किए जाने पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'क्या वे सच में पसूरी का रीमेक बना सकते हैं? जहां तक मुझे पता है, यह एक ओरिजिनल सान्ग है. और मुझे लगता है कि सॉन्ग के मेकर्स को इस पर स्ट्रिक्टली कॉपीराइट लगाना चाहिये'. एक नेटीजन ने पूछा, 'क्या बॉलीवुड 'पसूरी' को फिर से बना रहा है????एक ने कहा, 'अगर पसूरी का रीमेक बनाना है, तो यह एक पाकिस्तानी फिल्म के लिए होना चाहिए, न कि किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए'.