दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बड़े मियां-छोटे मियां' पर जमकर पैसा बहा रहे मेकर्स, इतने करोड़ पहुंचा बजट - बॉलीवुड फिल्में

फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास और फिल्म की क्रिएटिव टीम इसे हाई ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर बनाने की तैयारी में जुट गये हैं.

Bade Miyan Chote Miyan
'बड़े मियां-छोटे मियां

By

Published : Apr 26, 2022, 5:03 PM IST

हैदराबाद : अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' पर काम चल रहा है. इस एक्शन और थ्रिलर फिल्म में पहली बार अक्षय और टाइगर की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है और फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी. फिल्म को साल 2023 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है. अब फिल्म पर निर्माता जमकर पैसा बहाने में हिचक नहीं रहे हैं. फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म के निर्माता वाशू और जैकी भगनानी (बाप-बेटा) हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर और फिल्म की क्रिएटिव टीम इसे हाई ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर फिल्म बनाने की तैयारी में जुट गये हैं.

मीडिया की मानें तो फिल्म का प्रोडक्शन कॉस्ट 120 करोड़ रुपये हो गया है और यह अक्षय कुमार की पहली ऐसी फिल्म है, जिसका प्रोडक्शन कॉस्ट इतना हाई है.

इससे पहले अक्षय की फिल्म 2.0 का प्रोडक्शन कॉस्ट सबसे हाई था, हालांकि यह एक तमिल फिल्म थी. बता दें, फिल्म के स्पेशल एक्शन सीन तैयार किए जा रहे हैं. वहीं, फिल्म में अक्षय और टाइगर को ध्यान में रखते हुए स्टंट तैयार हो रहे हैं.

इस फिल्म के नाम से पता चल रहा था कि यह गोविंदा और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'बड़े मियां-छोटे मियां' की रीमेक या उसकी सीक्वल है, लेकिन ऐसा नहीं है.

अली ने फिल्म की स्टोरी नए ढंग से तैयार किया है. ऐसे में फिल्म का टोटल बजट 350 करोड़ रुपये के पार हो गया है. बता दें ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयाली भाषा में भी रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : 'भूल भुलैया-2' का ट्रेलर रिलीज, 15 साल बाद लौटी 'मंजुलिका' से ऐसे भिड़ेंगे कार्तिक आर्यन

ABOUT THE AUTHOR

...view details