मुंबई : आईपीएल 16 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियन्स का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ था. इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला यहां मैच देखने पहुंची थीं. उर्वशी नियोन कलर की ड्रेस में यहां मैच देखने पहुंची थी. उर्वशी ने दिल्ली की टीम के लिए चिल किया था. वहीं, उर्वशी ट्रोलर्स का भी शिकार हुईं. दरअसल, टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत के साथ चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस उर्वशी को ट्रोलर्स आड़े हाथ लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
बता दें, ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं, फिलहाल वह अपनी चोट से उबर रहे हैं और इस आईपीएल 16 से बाहर हैं. बीते मुकाबले में जब उर्वशी मैच देखने पहुंचीं तो सोशल मीडिया यूजर्स उर्वशी को लेकर लिखा कि आज ऋषभ पंत मैच देखने नहीं आए हैं.
अब वहीं, उर्वशी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वह पवेलियन से दिल्ली की टीम को चिल करती दिख रही हैं. वहीं, अपने इस वीडियो पर उर्वशी ने लिखा है, 'मैं हूं तेरे अरमानों में', मैं तेरे अफसानों में...