दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Main Atal Hoon फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज, पूर्व पीएम की लुक में गजब के दिखे पंकज त्रिपाठी - बॉलीवुड ताजा खबर

बॉलीवुड के फेमस एक्टर पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक में एक्टर का गजब का फर्स्ट लुक सामने आया है.

Main Atal Hoon
Etv Bharat

By

Published : Dec 25, 2022, 4:33 PM IST

मुंबई:भारत के तीन बार के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी बायोपिक 'मैं अटल हूं' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म में पूर्व पीएम का रोल निभा रहे एक्टर पंकज त्रिपाठी का फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आया है. एक्टर सोशल मीडिया पर अपना लुक शेयर किया है, जिसमें गजब का ट्रांस्फोर्मेशन देखने को मिला. फिल्म में पंकज त्रिपाठी भारत के पूर्व पीएम का किरदार निभाएंगे.

मैं यह कर सकूंगा...बता दें कि एक्टर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा 'मुझे पता है कि 'अटल' जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मेरे लिए संयम के साथ अपने व्यक्तित्व पर काम करना आवश्यक है. मुझे दृढ़ विश्वास है कि मैं यह कर सकूंगा...उत्साह और मनोबल के साथ मेरी नई भूमिका के साथ न्याय करें. इसके साथ ही फिल्म मेकर्स ने भी पूर्व पीएम की जयंती के अवसर पर मोशन पोस्टर रिलीज किया. फर्स्ट लुक में अभिनेता कुर्ता धोती पहने नजर आ रहे हैं.
फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक, रवि जाधव द्वारा निर्देशित किया जा रहा है और उत्कर्ष नैथानी द्वारा लिखा गया है. फिल्म की संगीत के बोल सलीम-सुलेमान समीर के बोल हैं, जबकि सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है. भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली द्वारा निर्मित और जीशान अहमद और शिव शर्मा द्वारा सह-निर्मित, 'मैं अटल हूं' दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details