दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Mahima Chaudhary : महिमा चौधरी ने आमिर खान के साथ अपने 'फैन-गर्ल' पल को याद किया

एक्ट्रेस महिमा चौधरी का एक समय में फिल्म इंडस्ट्री में जलवा था. महिमा ने उस के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया. इसी बीच आमिर खान के साथ पहली बार काम करने के बारे में उन्होंने कई बातें शेयर की. पढ़ें पूरी खबर..

Mahima Chaudhary Aamir Khan
महिमा चौधरी आमिर खान

By

Published : Apr 16, 2023, 7:57 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के साथ अपने फैन-गर्ल वाले पल को साझा किया. महिमा का कहना है कि जब उन्होंने आमिर खान के साथ अपना पहला विज्ञापन किया था तो उस दौरान वह बहुत नर्वस थीं. अभिनेत्री महिमा चौधरी ने कहा कि मैंने अपना पहला विज्ञापन आमिर खान के साथ शूट किया था और यह मेरे लिए एक बड़ा फैन-गर्ल पल था. मुझे याद है कि मैं पूरी शूटिंग के दौरान कांप रही थी. आप जानते हैं कि उन दिनों सितारों (एक्टरों) तक हमारी इतनी आसान पहुंच कभी नहीं थी जितनी अब है.

1997 में फिल्म 'परदेस' से महिमा ने की थी इंट्री
महिमा चौधरी ने 1997 में फिल्म 'परदेस' से अभिनय की शुरुआत की और बाद में 'दाग: द फायर', 'धड़कन', 'कुरुक्षेत्र', 'दिल क्या करे', 'लज्जा', 'दोबारा' और अन्य में काम किया. महिमा ने अपने समय के लोकप्रिय अभिनेताओं के साथ काम किया है, जिनमें 'परदेस' में शाहरुख खान, 'दाग: द फायर' में संजय दत्त, 'बागबान' में सलमान खान, 'धड़कन' में सुनील शेट्टी और कई अन्य शामिल हैं.

महिमा ने कहा कि मैं शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और संजय दत्त की बहुत प्रशंसा करती थीं. हम उन्हें कभी-कभी पोस्टर, फिल्म प्रीमियरों या पत्रिकाओं में देखते थे, इसलिए हमें कभी नहीं पता था कि उनसे कैसे बात करनी है और कैसे प्रतिक्रिया देनी है. बता दें महिला चौधरी ने अपने उन दिनों अपने जमाने की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. वहीं इनके फिल्मों को पसंद करने फैंस की बड़ी संख्या थी. यह वह दौर था जब बिना सोशल मीडिया के फिल्मों का प्रमोशन किया जाता था.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- महिमा चौधरी ने क्रांतिकारी नीरा आर्य पर आधारित फिल्म का मोशन पोस्टर लॉन्च किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details