दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pics : 'गुंटूर कारम' की सक्सेस का मकर संक्रांति पर ब्लॉकबस्टर सेलिब्रेशन, महेश बाबू ने पूरी टीम संग मनाया जश्न - महेश बाबू

Mahesh Babu : फिल्म गुंटूर कारम से बॉक्स ऑफिस पर धमाका मच रहे साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने अपने फैंस को मकर संक्रांति का त्योहार विश किया है और साथ ही अपनी फिल्म गुंटूर कारम की सक्सेस का ब्लॉकबस्टर सेलिब्रेशन किया है. देखें तस्वीरें

Mahesh Babu
फिल्म गुंटूर कारम से बॉक्स ऑफिस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 9:41 AM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू स्टारर एक्शन फिल्म गुंटूर कारम का जादू एक्टर के फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फैंस को महेश बाबू का एक्शन एक बार फिर दिल को छू रहा है. महेश बाबू और श्रीलीला स्टारर गुंटूर कारम चार दिनों में 200 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. गुंटूर कारम बीती 12 जनवरी को रिलीज हुई थी. ऐसे में फिल्म की वर्ल्डवाइड सक्सेस देख मेकर्स और महेश बाबू ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर फिल्म का ब्लॉकबस्टर सेलिब्रेशन किया है. इस बाबत महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर गुंटूर कारम की सक्सेस के सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

महेश बाबू ने अपने इंस्टाग्राम और एक्स हैंडल पर गुंटूर कारम के मकर संक्रांति पर ब्लॉकबस्टर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर महेश बाबू ने लिखा है, हैप्पी संक्रांति, ब्लॉकबस्टर सेलिब्रेशन, गुंटूर कारम. इन तस्वीरों में महेश बाबू अपनी पत्नी नम्रता शिरोडकर और गुंटूर कारम की एक्ट्रेस श्रीलीला संग दिख रहे हैं. इन तस्वीरों में दिल राजू, वामसी और मीनाक्षी चौधरी भी दिख रही हैं. महेश बाबू को पिंक शर्ट और काली पैंट में देखा जा रहा है. वहीं, नम्रता ने मैचिंग का ऑलिव कलर सेट पहना हुआ है. गुंटूर कारम की एक्ट्रेस श्रीलीला को पीले रंग के खूबसूरत शरारा सेट में देखा जा रहा है.

गुंटूर कारम कलेक्शन

बता दें, बीती 12 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी फिल्म गुंटूर कारम ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 94 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, आज 16 जनवरी को फिल्म अपनी रिलीज के 5वें दिन में चल रही है. फिल्म 3 दिनों में वर्ल्डवाइड 164 करोड़ (ऑफिशियल डेटा) का बिजनेस कर चुकी है. वहीं, सैकनिक्ल की मानें तो फिल्म ने चौथे दिन 14.50 करोड़ का बिजनेस किया है.

12 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर गुंटूर कारम के साथ-साथ हनुमान, कैप्टन मिलर, मेरी क्रिसमस, अयलान और मिशन चैप्टर 1 भी रिलीज हुई हैं. वहीं, 13 जनवरी को वेंकटेश दग्गुबती और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सैंधव और 14 जनवरी को मास स्टार नागार्जुन की ना सामी रंगा रिलीज हुई है.

ये भी पढ़ें :

महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' देखने को बेताब हैं शाहरुख खान, ट्रेलर में एक्टर का एक्शन देख बोले- आग लगा दी

'गुंटूर कारम' बनी महेश बाबू की बिगेस्ट ओपनर, 'टॉलीवुड प्रिंस' ने खुद की इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

ओपनिंग डे पर 100 करोड़ से चूकी 'गुंटूर कारम', महेश बाबू की फिल्म ने वर्ल्डवाइड की इतनी कमाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details