दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rajamouli and Mahesh Babu : राजामौली की फिल्म में महेश बाबू के किरदार का खुलासा, जानकर रह जाएंगे दंग - राजामौली

Rajamouli and Mahesh Babu : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली संग एक फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. अब इस फिल्म से महेश बाबू का किरदार का खुलासा हो गया है.

Rajamouli and Mahesh Babu
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू

By

Published : Apr 12, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 3:50 PM IST

हैदराबाद :मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर से ऑस्कर जीतने वाले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली अब टॉलीवुड के प्रिंस महेश बाबू संग फिल्म करने जा रहे हैं. राजामौली और महेश बाबू के कॉलेब्रेशन वाली इस फिल्म की चर्चा बीते कई समय से हो रही है. अब इस पैन इंडिया प्रोजेक्ट पर बड़ा अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह जंगल में घटित एक एडवेंचर फिल्म है, जिसमें महेश बाबू का किरदार हनुमान जैसा होगा. फिलहाल फिल्म अभी शूटिंग फ्लोर पर नहीं आई है. गौरतलब है कि राजामौली की इस फिल्म पर दो विदेशी प्रोड्क्शन हाउस में पैसा लगाने को लेकर टक्कर हो रही है.

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजामौली की इस ट्रायोलॉजी फिल्म में महेश बाबू का किरदार हनुमान से मिलता है और इस फिल्म को अफ्रीका के जंगलों में फिल्माया जाएगा. राजामौली इस फिल्म को बनाने के लिए रामायण और महाभारत का भी सहारा लेंगे. बता दें राजामौली ज्यादातर भारतीय संस्कृति पर आधारित फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं. राजमौली आज की दुनिया में महेश बाबू का हुनमान जैसा किरदार कुछ इस तरह पेश करने की तैयारी में हैं, जो दर्शकों का मजा दोगुना कर देगा. कहा जा रहा है कि साल 2023 के अंत तक इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी.

कब रिलीज होगी फिल्म?

राजामौली फिल्मों अपनी फिल्मों मे रियलिस्टिक विजुअल्स देने के लिए समय, पैसा और दिमाग तीनों चीज का इस्तेमाल बखूबी करते हैं. वह कभी भी जल्दबाजी में कोई फिल्म नहीं बनाते. यकीनन फिल्म को बनाने में भी वह 1 साल से ज्यादा का समय लेंगे. वैसे कहा जा रहा कि राजमौली इस फिल्म को साल 2025 में रिलीज करने की फिराक में हैं.

क्या चल रही हैं प्लानिंग?

इस फिल्म को धांसू बनाने के लिए राजामौली जंगलो में शूट करने के लिए मैप तैयार करने में लगे हैं. इतना ही नहीं फिल्म को अमेजन के जंगलों में शूट करने की भी तैयार की जा रही है. इसके लिए वह रियलिस्टिक विजुअल्स का भी इस्तेमाल करेंगे. कहा जा रहा है कि लॉस एंजिलेस स्थित स्टूडियो में फिल्म के वीएफएक्स का काम होगा.

बता दें, फिलहाल महेश बाबू फिल्म निर्देशक त्रिविक्रम श्रीवास संग प्रोजेक्ट SSMB28 की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में महेश के साथ पहली बार पूजा हेगड़े काम करने जा रही हैं. इस फिल्म को निपटाने के बाद महेश बाबू और राजामौली अपनी जंगल एडवेंचर फिल्म पर काम शुरू करेंगे.

ये भी पढे़ं : SSMB28: महेश बाबू की नई फिल्म से सामने आया धांसू फर्स्ट लुक, इस दिन बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ेंगे एक्टर

Last Updated : Apr 12, 2023, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details