दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Guntur Kaaram Teaser: महेश बाबू ने अपने पिता को कुछ इस अंदाज में दिया ट्रिब्यूट, अपनी आने वाली फिल्म 'गुंटूर करम' का टीजर किया रिलीज - बॉलीवुड न्यूज

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने अपने पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर अपनी आगामी फिल्म का टीजर रिलीज कर उन्हें श्रद्धांजली दी है. दरअसल महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर करम' 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

mahesh babu's guntur kaaram
महेश बाबू ने फिल्म गुंटूर करम का टीजर रिलीज कर पिता को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट

By

Published : Jun 1, 2023, 12:27 PM IST

हैदराबाद:साउथ के जाने माने सुपरस्टार महेश बाबू ने हाल ही में अपनी फिल्म 'गुंटूर करम' का टीजर रिलीज किया है. और इस टीजर के द्वारा उन्होंने अपने पिता और अभिनेता कृष्णा को उनकी जयंती पर अपनी आगामी फिल्म का टाइटल और टीजर साझा करके उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर श्रद्धांजलि दी है. महेश बाबू ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा, 'आज का दिन और भी खास है! यह आपके लिए है नन्ना'. टीजर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अत्यधिक ज्वलनशील #GunturKaaram'

छड़ी के साथ एक्शन करते हुये दिखे महेश बाबू
तेलुगु एक्टर की इस फिल्म को अस्थायी रूप से एसएसएमबी28 नाम दिया गया था. और हाल ही में इस फिल्म के साथ ही इस फिल्म का टाइटल भी दर्शकों के लिये रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म 13 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. टीजर में महेश बाबू हाथ में एक छड़ी लेकर एक्शन करते हुये नजर आ रहे हैं. वीडियो मुख्य किरदार की एक झलक देखने को मिल रही है.

महान अभिनेता कृष्णा को श्रद्धांजलि देकर टीज़र समाप्त हुआ
अपने जमाने के शीर्ष अभिनेताओं में से एक दिग्गज अभिनेता घट्टामनेनी कृष्णा की जयंती है। कृष्ण, जिन्हें मूल रूप से घट्टामनेनी शिव राम कृष्ण मूर्ति के नाम से जाना जाता था. उन्होंने अपने पूरे करियर में 350 के लगभग फिल्में की है एक्टर होने के साथ ही वे निर्माता और निर्देशक भी थे. 2009 में उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया. स्वास्थ्य समस्याओं के कारण 15 नवंबर 2022 को हैदराबाद में उनका निधन हो गया था.

यह भी पढ़ें: Mahesh Babu : पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर महेश बाबू की खास श्रद्धांजलि, फिल्म SSMB 28 से शेयर किया धांसू पोस्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details