दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सास इंदिरा देवी के निधन से टूटीं नम्रता शिरोडकर, पोस्ट शेयर कर बोलीं- आपको अंतहीन प्यार मां - बॉलीवुड ताजा खबर

सुपरस्टार महेश बाबू की मां का विगत दिनों लंबे दिनों से अस्वस्थ रहने की वजह से निधन हो गया. महेश बाबू की पत्नी और एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी सास से वादा किया है.

Etv Bharat
नम्रता शिरोडकर

By

Published : Sep 29, 2022, 6:30 PM IST

हैदराबाद:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का बीमारी के चलते 28 सितंबर को निधन हो गया था. उनका हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में एडमिट थीं. उन्हें कुछ समय से वेंटिलेटर पर भी रखा गया था. बुधवार को तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली. एक्ट्रेस और महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने अपनी सास घट्टामनेनी इंदिरा देवी के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट कर उनसे वादा भी किया है.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी एक तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर कर नम्रता ने अपनी सास से दिल खोलकर वादा किया, उन्होंने लिखा- हम आपको याद करेंगे .. आप मेरी याद में हैं और आपने मुझे जो प्यार दिया है .. मैं आपके बेटे और आपके पोते को दूंगी .. हम आपको प्यार करते हैं मां.. आपको मेरा अंतहीन प्यार.

इसके साथ ही महेश बाबू ने भी फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर अपनी मां की तस्वीर के साथ एक पोस्ट किया है. उन्होंने कुछ दिल वाले इमोजी के साथ तस्वीर को कैप्शन दिया. बताया जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह में एआईजी अस्पतालों में भर्ती होने के बाद महेश बाबू कई बार अपनी मां से मिलने गए थे. सुपरस्टार कृष्णा गरु से अलग होने और विजयनिर्माला से शादी करने के बाद महेश की मां इंदिरा देवी अकेली रह रही थीं. महेश और परिवार के अन्य सदस्य उससे अक्सर मिलने जाया करते थे.

जानकारी के अनुसार महेश बाबू की अपनी मां के साथ एक बेहतरीन बॉन्डिंग थी. उन्होंने अक्सर अपने ट्वीट्स व फोटो के जरिए मां के साथ देखा जाता था. हाल ही में महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू का स्वास्थ्य खराब होने के कारण निधन हो गया था. अब उनकी मां का देहांत हो गया है.

यह भी पढ़ें- सुपर स्टार महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का निधन, एआईजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details