मुंबई:साउथ सुपरस्टार महेश बाबूने महेश बाबू ने हाल ही में नई रेंज रोवर कार का स्वागत किया है. जो कि गोल्ड कलर में हैं, इसी के साथ महेश बाबू हैदराबाद के पहले व्यक्ति बन गए हैं जिन्होंने गोल्ड कलर में रेंज रोवर खरीदी है. यह कितनी लग्जरी होगी इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस महंगी कार की कीमत 5.4 करोड़ रुपये है.
महेश बाबू तेलुगु फिल्म उद्योग में सबसे अधिक अमीर एक्टर्स में से एक हैं, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता. इसके साथ ही वे अपनी लाइफ लग्जूरियस तरीके से जीते हैं. उनका गैरेज कई महंगी कारों से भरा है जिसमें अब एक और बिल्कुल नई रेंज रोवर एसवी शामिल होने जा रही है. एक्टर की इस बिल्कुल नई रेंज रोवर कार की कीमत 5.4 करोड़ रुपये है. रेंज रोवर कई सुपरस्टार्स की पसंदीदा कार है जिनमें मोहनलाल, जूनियर एनटीआर, चिरंजीवी जैसे सेलेब्रिटीज शामिल हैं. इसे खरीदने के साथ ही महेश बाबू हैदराबाद के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं, जिनके पास गोल्डन कलर में रेंज रोवर है. यह प्रेसेंट में इंडिया में सबसे महंगी बिकने वाली कारों में से एक है.