दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Mahesh Babu: इतनी लग्जरी कार खरीदने वाले पहले स्टार बने महेश बाबू, कीमत उड़ा देगी होश - bollywood news

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने हाल ही में अपने कार कलेक्शन में रेंज रोवर कार को शामिल किया. उन्होंने यह कार गोल्ड कलर में खरीदी है और इसी के साथ वे हैदराबाद के एकमात्र व्यक्ति बन गए हैं जिन्होंने गोल्ड कलर की रेंज रोवर खरीदी है.

Mahesh Babu buy a new range rover
महेश बाबू ने खरीदी सबसे महंगी रेंज रोवर

By

Published : Jun 24, 2023, 6:23 PM IST

मुंबई:साउथ सुपरस्टार महेश बाबूने महेश बाबू ने हाल ही में नई रेंज रोवर कार का स्वागत किया है. जो कि गोल्ड कलर में हैं, इसी के साथ महेश बाबू हैदराबाद के पहले व्यक्ति बन गए हैं जिन्होंने गोल्ड कलर में रेंज रोवर खरीदी है. यह कितनी लग्जरी होगी इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस महंगी कार की कीमत 5.4 करोड़ रुपये है.

महेश बाबू तेलुगु फिल्म उद्योग में सबसे अधिक अमीर एक्टर्स में से एक हैं, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता. इसके साथ ही वे अपनी लाइफ लग्जूरियस तरीके से जीते हैं. उनका गैरेज कई महंगी कारों से भरा है जिसमें अब एक और बिल्कुल नई रेंज रोवर एसवी शामिल होने जा रही है. एक्टर की इस बिल्कुल नई रेंज रोवर कार की कीमत 5.4 करोड़ रुपये है. रेंज रोवर कई सुपरस्टार्स की पसंदीदा कार है जिनमें मोहनलाल, जूनियर एनटीआर, चिरंजीवी जैसे सेलेब्रिटीज शामिल हैं. इसे खरीदने के साथ ही महेश बाबू हैदराबाद के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं, जिनके पास गोल्डन कलर में रेंज रोवर है. यह प्रेसेंट में इंडिया में सबसे महंगी बिकने वाली कारों में से एक है.

इतनी लग्जरी कार खरीदने वाले पहले स्टार बने महेश बाबू

महेश बाबू के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास की 'गुंटूर करम' में नजर आने वाले हैं. जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी जो कि 2024 में रिलीज होगी. इसमें महेश बाबू के अलावा श्रीलीला, जगपति बाबू और मीनाक्षी चौधरी इंपॉर्टेंट रोल में होंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details