दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Mahesh Babu and Namrata : टॉलीवुड 'प्रिंस' महेश बाबू ने शादी की 18वीं सालगिरह पर ऐसे किया विश, पत्नी नम्रता भी हुईं रोमांटिक - महेश बाबू और नम्रता लव स्टोरी

टी-टाउन की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक महेश बाबू और नम्रता की भी जोड़ी है. इस जोड़ी की आज 18वीं शादी की सालगिरह है. इस खास मौके पर दोनों ने अपनी पुरानी यादें ताजा की हैं. दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं.

Mahesh Babu and Namrata Shirodkar
महेश बाबू-नम्रता शिरोडकर

By

Published : Feb 10, 2023, 11:22 AM IST

हैदराबाद: टॉलीवुड स्टार महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की जोड़ी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक है. बिजी शेड्यूल के बावजूद दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. महेश बाबू और नम्रता आज (10 फरवरी को) अपनी शादी की 18वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर कपल ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनदेखी और प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं, जो कपल के प्यार का पक्का वाला सबूत दे रही है.

इस दिन दोनों ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए यादें ताजा की हैं. महेश ने अपनी और नम्रता की एक पुरानी तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'हम, थोड़े पागल और ढेर सारा प्यार. 18 साल एक साथ और हमेशा के लिए. हैप्पी एनिवर्सरी एनएसजी.' इस तस्वीर में महेश और नम्रता एक साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

वहीं, नम्रता ने भी महेश के साथ की एक पुरानी शेयर की है, जिसके कैप्शन में लिखा है, हमने अब तक के सबसे अच्छे फैसले के 18 साल पूरे होने का जश्न मनाया️. सालगिरह मुबारक एमबी.' इस तस्वीर में नम्रता महेश के गाल पर किस (Kiss) करते हुए दिख दे रही हैं. वहीं फैंस इस स्टार कपल को वेडिंग एनिवर्सरी की ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह कपल की तस्वीरें मिनटों में वायरल हो गई हैं.

महेश और नम्रता की लव स्टोरी
महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की लव स्टोरी एक फिल्म के सेट पर शुरू हुई थी. दोनों पहली बार तेलुगू फिल्म 'वामसी' में मिले थे. महेश बाबू के लिए ये पहली नजर का प्यार था. वह पहली ही मुलाकात में नम्रता पर अपना दिल हार बैठे थे. फिल्म के फ्लोर पर जाते ही इनकी लव स्टोरी भी शुरू हो गई. महेश और नम्रता पहली ही मुलाकात में काफी अच्छे दोस्त बन गए थे.

जैसे-जैसे शूटिंग आगे बढ़ती गई, वैसे-वैसे उनकी कहानी भी आगे बढ़ती गई. उन्होंने फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक अपने रिलेशनशिप को छिपाकर रखा था. नम्रता उम्र में महेश से बड़ी हैं, दोनों की उम्र में चार साल का अंतर है. दोनों ने एक-दूसरे को 5 साल तक डेट किया. 5 साल के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया. दोनों 10 फरवरी, 2005 को शादी के बंधन में बंध गए. महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर के दो बच्चे हैं, सितारा भट्टमनेनी (2006) और गौतम भट्टमनेनी (2012).

महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म
महेश बाबू के वर्क फ्रंट की बात करें तो महेश बाबू त्रिविक्रम श्रीनिवास की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें पूजा हेगड़े और श्रीलीला भी मुख्य भूमिका में दिखेंगी. उनकी यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 को स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:देखें महेश बाबू की बीवी बच्चों संग स्पेशल इवनिंग इन लंदन की तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details