दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

MS Dhoni : क्रिकेट के 'थाला' धोनी आजमा चुके हैं एक्टिंग में भी हाथ, देखें किस फिल्म में किया था काम - हुक या क्रुक में दिखे थे माही

क्या आप जानते हैं 'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने एक समय डेविड धवन की एक फिल्म में एक्टिंग की थी. जी हां दरअसल कुछ साल पहले डेविड धवन ने एक मूवी अनाउंस की थी. जिसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को कास्ट किया था.

dhoni acted in this film
डेविड धवन की इस फिल्म में धोनी ने किया था अभिनय

By

Published : May 30, 2023, 3:53 PM IST

Updated : May 30, 2023, 4:18 PM IST

मुंबई:एमएस धोनी ने 30 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी जीती. क्रिकेट और फिल्में दो ऐसी चीजें हैं, जिन्हें ज्यादातर भारतीय सेलिब्रेट करते हैं. क्रिकेट की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी उर्फ ​​माही का अलग ही फैनबेस है. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं क्योंकि उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अच्छा नाम कमाया है. और प्रमुख ट्रॉफियां अपने देश को दिलाने में कामयाब रहे हैं. 30 मई को माही ने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीती.

लेकिन क्या आप जानते हैं एमएस धोनी ने एक अभिनेता के तौर पर भी काम किया है. दरअसल डायरेक्टर डेविड धवन ने कुछ साल पहले एक फिल्म अनाउंस की थी, जिसका नाम 'हुक या क्रुक' था. धोनी से इस फिल्म में अभिनय करने के लिए संपर्क किया गया था. डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम और जेनेलिया डिसूजा के साथ के के मेनन मुख्य भूमिका में थे.

हुक या क्रूक था फिल्म का नाम

'हुक या क्रूक' क्रिकेट पर आधारित फिल्म थी. फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी थी जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का सपना देखता है. हालांकि उसका सपना तब चूर-चूर हो जाता है जब वह अपने अनियंत्रित व्यवहार के कारण कैद हो जाता है. लेकिन अफसोस की बात है कि 'हुक या क्रुक' रिलीज नहीं हो पाई. वरना हम एमएस धोनी को सिनेमा के पर्दे पर भी देख लेते. एमएस धोनी को अभी भी फिल्म के आईएमडीबी पेज पर एक अभिनेता के रूप में श्रेय दिया जाता है.

डेविड धवन ने किया था इस फिल्म का डायरेक्शन
क्रिकेट पर बेस्ड थी इस फिल्म की कहानी

वहीं दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ने एक प्रमोशन के दौरान धोनी की तारिफ की थी और कहा था कि माही एक अच्छे अभिनेता हैं. सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में उनका किरदार निभाया था. एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 में विश्व कप जीता. इसके अलावा 2007 में भारत के लिए टी20 विश्व कप और 2010 व 2014 में चैंपियंस लीग. इसके साथ ही कई अन्य ट्राफियां भी जीतीं.

जॉन अब्राहम के साथ धोनी ने की थी स्क्रीन शेयर
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत पर खुशी से झूम उठे विक्की-सारा, दिया शॉकिंग रिएक्शन, VIDEO
Last Updated : May 30, 2023, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details