मुंबई: मुंबई में एक संगीत कार्यक्रम में ‘सेल्फी’ लेने के दौरान मशहूर गायक सोनू निगम और उनके दो सहकर्मियों को धक्का देने के आरोप में एक विधायक के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात हुई घटना के बाद, निगम ने एक शिकायत दी, जिसके आधार पर चेम्बूर पुलिस ने शिवसेना के स्थानीय विधायक प्रकाश फातर्पेकर के बेटे स्वप्निल फातर्पेकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
उन्होंने बताया कि यह मामला भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 341(बंधक बनाना), 337 (दूसरों की निजी सुरक्षा या जान को खतरे में डालते हुए चोट पहुंचाना) के तहत दर्ज किया गया है. पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित निगम (49) ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को प्रकाश में लाने और अपने साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए किसी को मजबूर करने पर पैदा होने वाली स्थिति के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पुलिस में एक शिकायत दायर की.
अधिकारी ने बताया कि चेम्बूर जिमखाना में निगम की ‘लाइव’ प्रस्तुति के बाद हुई इस घटना में उनका एक सहकर्मी घायल हो गया. सोशल मीडिया पर घटना की एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि निगम और उनके सहकर्मी प्रस्तुति देने के बाद मंच से उतर रहे हैं, तभी एक व्यक्ति (जिसकी पहचान स्वप्निल फातर्पेकर के रूप में की गई है) पीछे से आया और संभवत: उनके साथ ‘सेल्फी’ लेने के लिए सिंगर को पकड़ लिया.
मंगलवार तड़के शिकायत देने के बाद निगम ने पुलिस थाने के बाहर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के बाद वह मंच से नीचे उतरे, तभी एक व्यक्ति पीछे से आया और उन्हें पकड़ लिया. गायक ने कहा कि इस दौरान हरि प्रकाश (मेरा सहकर्मी) मुझे बचाने के लिए आगे आया, लेकिन उसे भी धक्का दे दिया गया, जिसके चलते वह गिर गया. आप वीडियो में भी यह देख सकते हैं.
निगम ने आगे बताया कि मुझे धक्का दिये जाने के बाद मैं भी सीढ़ियों पर गिर गया. रब्बानी (मेरे सहकर्मी और उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के बेटे) मेरी मदद को आगे आये और उन्हें भी धक्का दे दिया गया. यदि वहां कोई चीज रही होती तो उनकी जान जा सकती थी. उन्होंने कहा कि मैंने एक शिकायत दी है, क्योंकि लोगों को इस बारे में अवश्य सोचना चाहिए कि जब वे अपने साथ ‘सेल्फी’ लेने के लिए किसी को मजबूर करते हैं तब क्या कुछ हो सकता है.
वहीं, चेम्बूर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद मंच के पास में मौजूद एक ‘सपोर्ट स्टाफ’ आगे आया और आरोपी को रोका. उन्होंने बताया कि खान को चोट लगी थी और उन्हें चेम्बूर में एक निजी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हेमराजसिंह राजपूत ने कहा कि घटना उस वक्त हुई जब निगम चेम्बूर उत्सव में प्रस्तुति देने के बाद मंच से नीचे उतर रहे थे. निगम पर हमला किये जाने के दावों के बारे में कुछ संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर राजपूत ने कहा, 'प्राथमिकी में सिर्फ एक व्यक्ति का नाम है.
सोशल मीडिया में जिस तरह से चीजों को प्रायोजित किया जा रहा है, वैसा कुछ नहीं है. यह प्रस्तुति के बाद गायक को पकड़ने की एक घटना है. इसका मकसद गायक के साथ तस्वीर खिंचवाना रहा होगा...पुलिस विषय की जांच करेगी. इस बीच स्वप्निल की बहन ने एक ट्वीट में कहा कि आयोजकों की ओर से उन्होंने इस अप्रिय घटना के लिए निगम और उनकी टीम से आधिकारिक रूप से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि जब निगम प्रस्तुति देने के बाद मंच से तेजी से उतर रहे थे तभी उनके भाई गायक के साथ ‘सेल्फी’ लेने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने ट्वीट में कहा हड़बड़ी और हंगामे के चलते यह घटना हुई. (भाषा)
यह भी पढ़ें:Scuffle with Sonu Nigam in Chembur : सोनू निगम ने कहा, 'स्वप्निल प्रकाश ने मुझे पकड़ लिया और फिर...'