चेन्नई:साउथ सुपरस्टार विजय थलापति स्टारर हालिया रिलीज 'लियो' की एक्ट्रेस तृषा कृष्णन और को-एक्टर मंसूर अली खान के बीच उपजा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अभद्र टिप्पणी से लेकर माफी तक की घटना के बाद अब दोनों के बीच का विवाद एक नए मोड़ पर आ गया है. जी हां! एक्ट्रेस के खिलाफ मानहानि का केस करना मंसूर अली खान को भारी पड़ गया और मद्रास हाई कोर्ट ने फटकार लगाने के साथ ही उन पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगा दिया है.
तृषा कृष्णन पर मानहानि केस करना मंसूर अली खान को पड़ा भारी, HC ने लगाया इतने का जुर्माना - मद्रास हाई कोर्ट मंसूर अली
Mansoor Ali Khan-Trisha Krishnan Case : तृषा कृष्णनन पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक्टर मंसूर अली खान को एक्ट्रेस के खिलाफ मानहानि का केस करना भारी पड़ गया है. मद्रास हाई कोर्ट ने आरोपी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. डिटेल में यहां पढ़ें खबर.
![तृषा कृष्णन पर मानहानि केस करना मंसूर अली खान को पड़ा भारी, HC ने लगाया इतने का जुर्माना Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-12-2023/1200-675-20333079-thumbnail-16x9-image.jpg)
Published : Dec 22, 2023, 7:09 PM IST
याचिका खारिज कर कोर्ट ने लगाया जुर्माना
बता दें कि मामले की अध्यक्षता कर रहे न्यायमूर्ति एन सतीश कुमार ने खान की याचिका को खारिज कर दिया. याचिका में मंसूर ने तृषा, खुशबू और साउथ स्टार चिरंजीवी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा शुरू करने की अदालत से अनुमति मांगी थी. इसके जवाब में कोर्ट ने अभिनेता को फटकार लगाते हुए उस पर जुर्माना लगा दिया. अदालती कार्यवाही के दौरान जज सतीश कुमार ने विवादों से भरे अभद्र कमेंट को लेकर उनसे बात की और खान की प्रवृत्ति पर असंतोष व्यक्त किया. इस पर न्यायाधीश ने कहा कि तृषा को उनपर मानहानि का मुकदमा दायर करना चाहिए था.
यह है पूरा मामला
आगे बता दें कि तमिल सिनेमा में अपने विलेन रोल के लोकप्रिय मंसूर अली खान ने एक्ट्रेस तृषा कृष्णन पर बेडरूम सीन को लेकर विवादित कमेंट किया था. एक्ट्रेस के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना एक्टर को भारी पड़ा और सोशल मीडिया के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम एक्टर्स ने भी उनकी जमकर आलोचना की और उनकी जमकर निंदा हुई. इसके बाद पुलिस ने मंसूर के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की. इसके बाद मंसूर अली खान ने एक्ट्रेस से माफी मांगी और जवाब में तृषा ने सार्वजनिक रूप से उन्हें माफ कर दिया. हालांकि, खान ने बाद में दावा किया कि उनके बयान को माफी के रूप में गलत समझा गया, जिसके कारण मानहानि के मुकदमे के लिए अदालत की मंजूरी की मांग करते हुए उन्होंने एक याचिका दायर की.