लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड सिंगर मैडोना की आवाज का जादू उनके फैंस की सर पर चढ़कर बोलता है. हॉलीवुड की मशहूर सिंगर के फैंस अक्सर उनके नए गानों की इंतजार में रहते हैं. हालांकि, इस बीच सिंगर को अजीबो गरीब काम करते देखा गया, जहां उनको अपनी जीभ बाहर निकालकर गिटार चाटते हुए देखा गया है. उन्होंने खुलासा किया कि वह अपनी 40वीं वर्षगांठ के विश्व दौरे को लेकर एक्साइटेड हैं और इसमें वह और भी तारीखें जोड़ रही हैं.
बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 'मैटेरियल गर्ल' की गायिका ने अपने सोशल मीडिया पर एक क्लिप साझा की, जिसमें उन्होंने चमकीले नीयॉन हरे रंग की शर्ट पहन रखी है और उसके ऊपर एक बड़ी बॉम्बर जैकेट भी उन्होंने पहन रखा है. उन्होंने अपने लुक को और भी स्टाइलिश लुक देने के लिए फिशनेट टाइट्स और ऑल ब्लैक में रेट्रो रैपराउंड सनग्लासेस के साथ पेयर किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हॉलीवुड सिंगर ने अपने रेड बालों को लूज वेव्स में स्टाइल किया और न्यूड ग्लॉसी पाउट के साथ लाइट मेकअप लुक दिया.