दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jawan: 'धकधक गर्ल' माधुरी दीक्षित भी 'जवान' के क्रेज से हुईं एक्साइटेड, फिल्म देखने की जताई इच्छा - शाहरुख खान

धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'जवान' ट्रेलर शेयर किया हैं. शेयर के साथ ही माधुरी दीक्षित ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ भी की है.

माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 5:31 PM IST

मुंबई: शाहरुख खान की 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रखा है. फिल्म जवान की तारीफ में बॉलीवुड सितारों ने भी अपना रिएक्शन देना शुरु कर दिया है. जवान की धूम हर जगह देखने तो मिल रही है. शाहरुख खान के फैंस हो या क्रिटिक्स करने वाले हर कोई बस एटली की फिल्म की तारीफ कर रहे है. एटली की फिल्म ने अपने दर्शकों का दिल जीत लिया है. सेलेब्स भी जवान की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड की स्टार माधुरी दीक्षित कैसे पीछे रह जाती. धकधक गर्ल ने भी फिल्म जवान देखने के लिए अपनी एक्साइटमेंट को सभी के साथ शेयर किया है.

माधुरी दीक्षित का पोस्ट

धकधक गर्ल शेयर किया जवान का ट्रेलर
माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'जवान' ट्रेलर शेयर किया है. ट्रेलर शेयर के साथ ही माधुरी दीक्षित ने बताया कि वे फिल्म देखने के लिए कितनी एक्साइटेड है. इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख खान की खुब तारीफ भी की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि एक बार फिर से इतने शानदार फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. माधुरी दीक्षित के पहले भी कई बॉलीवुड सितारों ने फिल्म की जमकर तारीफ की है.

जवान ने मचा रखी है धूम
वहीं 'जवान' फिल्म की बात करे तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है. फिल्म ने ओपनिंग के दिन ही पूरे देश में 75 करोड़ की कमाई कर ली है और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर को मिलाकर 150 करोड़ की कमाई की है. फिल्म 'जवान; ने थिएटर में धूम मचा रखी है. फिल्म 'जवान' की पहले दिन ही थिएटर में धमाकेदार ओपनिंग हुई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details