दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

IFFI: भारतीय सिनेमा में शानदार योगदान के लिए माधुरी दीक्षित को मिला विशेष सम्मान, अनुराग ठाकुर ने साझा की जानकारी - Madhuri Dixit Contribution to Bharatiya Cinema

IFFI : भारतीय सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए खूबसूरत और शानदार एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को विशेष सम्मान से नवाजा गया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 5:36 PM IST

मुंबई :भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 54वें एडिशन की आगाज आज 20 नवंबर से गोवा के पणजी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में हो रहा है. वहीं, बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी को अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है.

अनुराग ठाकुर ने किया एक्ट्रेस को किया सम्मानित
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने माधुरी दीक्षित को 'इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया' में फिल्म इंडस्ट्री में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया. इसकी सूचना उन्होंने अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की. जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'कई दशकों से माधुरी दीक्षित ने अपने टैलेंट से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस को एंटरटेन किया है. जिसके लिए हम उनके आभारी हैं. निशा से लेकर चंद्रमुखी तक, राजसी बेगम से लेकर रज्जो तक, उनके टैलेंट की कोई सीमा नहीं है.

आज, जब हम 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सिनेमा में को फिर से परिभाषित करने वाली प्रतिभाशाली, करिश्माई अभिनेत्री को 'भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष सम्मान' पुरस्कार प्रदान कर रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में उनका योगदान काफी सराहनीय है. फिल्मों में उनकी जर्नी काफी इंस्पायरिंग रही. आपको बता दें कि आज 20 नवंबर को आईएफएफआई महोत्सव शुरू हो चुका है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 20, 2023, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details