मुंबई :भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 54वें एडिशन की आगाज आज 20 नवंबर से गोवा के पणजी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में हो रहा है. वहीं, बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी को अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है.
अनुराग ठाकुर ने किया एक्ट्रेस को किया सम्मानित
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने माधुरी दीक्षित को 'इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया' में फिल्म इंडस्ट्री में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया. इसकी सूचना उन्होंने अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की. जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'कई दशकों से माधुरी दीक्षित ने अपने टैलेंट से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस को एंटरटेन किया है. जिसके लिए हम उनके आभारी हैं. निशा से लेकर चंद्रमुखी तक, राजसी बेगम से लेकर रज्जो तक, उनके टैलेंट की कोई सीमा नहीं है.