मुंबई:कहते हैं कि इस दुनिया में हर किसी का कम से कम एक हमशक्ल जरुर होता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज इस एज में भी डांस और एक्टिंग कर फैन्स को मदहोश कर देती हैं. ऐसे में उनकी हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो देख आप हैरत में पड़ जाएंगे. लेटेस्ट शेयर्ड वीडियो में मधु एकदम माधुरी सी नजर आ रही हैं और देखकर आप कंफर्म करने के लिए 5-6 बार तो फिर से वीडियो देखेंगे.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर्ड लेटेस्ट वीडयो में वह रेड इंब्रायडरी साड़ी के साथ क्रीम कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वह 'कह दो एक बार सजना...गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में माधुरी की हमशक्ल मधु साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं. खास बात है कि फैस के साथ-साथ उनका फेस एक्सप्रेशन भी कमाल का लग रहा है, जिसमें उनके मजेदार अंदाज को माधुरी के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.