मुंबई :कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 का मेला तैयार हो रहा है. अब बस कुछ ही पल बचे हैं, जब देश और दुनिया की खूबसूरत सुंदरियां नए-नए फैशन में अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी. भारत के लिए भी कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 बेहद खास है. यहां अपने देश से कई एक्ट्रेस अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इसमें अनुष्का शर्मा और सारा अली खान का नाम भी शामिल है. अब कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 को लेकर भारत के लिए बड़ी खबर आई है. गौरतलब है कि हिंदी सिनेमा के बेहतरीन फिल्ममेकर्स में से एक मधुर भंडारकर कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, मधुर भंडारकर कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में भारत के प्रतिनिधि मंडल दल का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसका मतलब है कि कांस में इस साल फिल्ममेकर की अगुवाई में भारत अपना डंका बजाएगा.
वहीं, मधुर भंडारकर भी इस इवेंट की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे. बता दें, अनुष्का शर्मा, सारा अली खान, मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर, ईशा गुप्ता, मृणाल ठाकुर समेत सात इंडियन ब्यूटी कांस फिल्म फेस्टिवल में पहली बार अपना जलवा दिखाएंगी.
इसके अलावा, ऐश्वर्या राय, उर्वशी रौतेला, तमन्ना भाटिया और अदिति राव हैदरी समेत कई भारतीय एक्ट्रेस फिर से कांस फिल्म फेस्टिवल में नजर आएंगी. पिछली साल दीपिका पादुकोण कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में बतौर जूरी मेंबर जुड़ी थी. वहीं दीपिका के साथ-साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तमन्ना भाटिया, उर्वशी रौतेला, पूजा हेगड़े, अदिति राव हैदरी, टीवी एक्ट्रेस हिना खान और हैली शाह रेड कार्पेट पर उतरी थीं. यहां, इन सभी एक्ट्रेस की शानदार तस्वीरें और इन्जॉयमेंट के कई वीडियो भारत आए थे.
ये भी पढे़ं : Cannes 2023 : कांस फिल्म फेस्टिवल में जलवा दिखाने को तैयार ईशा गुप्ता, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें