मुंबई: जिंदगी में पति-पत्नी का रिश्ता बेहद पवित्र और खूबसूरत माना जाता है. ऐसे में शादी की बढ़ती उम्र दोनों की उम्र और रिश्ते की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. संजय दत्त और मान्याता दत्त की शादी को 15 साल हो गए. आज ही के दिन दोनों ने सात फेरे लेकर एक-दूजे का जिंदगी भर के लिए हाथ थामा था. इस खास दिन की अवसर पर दोनों ने खास अंदाज में सोशल मीडिया पर अपने बेस्ट को विश किया. मान्यता ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो के साथ एक नोट भी लिखा. वहीं, संजय दत्त ने फोटोज की विजुअल कोलाज बनाकर सोशल मीडिया पर पत्नी को बधाई दी.
बता दें कि इंस्टाग्राम पर मान्यता ने दोनों की एक डांस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह व्हाइट स्कर्ट और ब्लैक टॉप में नजर आ रही हैं. मान्यता ने कैप्शन में लिखा अब 21 साल…..हम रीयल हैं और हम गलती करते हैं और माफ भी करते हैं. हमने दूसरा मौका दिया...हम मजा करते हैं और गले लगाते हैं,हम साथ चलते हैं और हम धैर्यवान हैं,हम प्यार करते हैं….. और हम प्यार हैं, हैप्पी 15वीं एनिवर्सरी माय बेस्ट हाफ. वहीं, संजय ने एक वीडियो शेयर किया, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, 'मां, इस खास दिन पर, मैं उस प्यार और खुशी का जश्न मनारहा हूं, जो आप हर दिन मेरे जीवन में लाती हैं. मेरी शानदार पत्नी, 15वीं सालगिरह की शुभकामनाएं. मेरी सबसे अच्छी दोस्त मैं तुम्हें और भी प्यार करता हूं.