दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मां आनंद शीला ने अपनी Biopic के लिए आलिया भट्ट को बताया पहली पसंद, बोलीं- प्रियंका चोपड़ा ने मुझसे कभी परमिशन नहीं ली - आलिया अपकमिंग फिल्म

Ma Sheela Biopic: हाल ही में मां शीला आनंद ने अपनी बायोपिक को लेकर एक्ट्रेस आलिया भट्ट को पहली पसंद बताया है. वहीं उन्होंने कहा इस बारे में प्रियंका चोपड़ा ने उनसे कभी पूछा ही नहीं.

Ma Sheela-Alia-Priyanka
मां शीला-आलिया-प्रियंका

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 2:26 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 3:18 PM IST

मुंबई: किसी समय में ओशो की पर्सनल सेक्रेटरी रहीमां आनंद शीला ने हाल ही में अपनी बायोपिक के बारे में बात की. जब उनसे बायोपिक में प्रियंका चोपड़ा के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि प्रियंका ने कभी मुझसे इस बारे में पूछा ही नहीं. मुझसे इस बारे में सिर्फ पैपराजी ने पूछा है. मेरी पसंद आलिया भट्ट थीं, क्योंकि जब मैं छोटी थी तो उन्हीं की तरह दिखती थी.

बायोपिक के लिए नहीं दी कोई परमिशन
मां आनंद शीला ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी तरफ से प्रियंका चोपड़ा को बायोपिक के लिए हरी झंडी नहीं दी है. मां आनंद शीला ने अपनी दो बायोपिक्स के बारे में खुलासा किया है जिन पर फिलहाल काम चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से एक में आलिया भट्ट होंगी. मां आनंद शीला नेटफ्लिक्स डॉक्यू-सीरीज वाइल्ड वाइल्ड कंट्री के प्रीमियर के बाद से सुर्खियां बटोर रही हैं.

आलिया भट्ट हैं पहली पसंद
मां शीला ने कहा कि अपनी बायोपिक के लिए एक्ट्रेस आलिया भट्ट हमेशा से पहली पसंद है. क्योंकि उन्हें लगता है कि जब वह छोटी थीं तो वह आलिया की तरह दिखती थीं. एक इंटरव्यू में मां शीला ने कहा- उन्होंने प्रियंका को भी मेल किया था, जिसमें उन्होंने बायोपिक ना बनाने के लिए कहा था, लेकिन काई फायदा नहीं हुआ. मैंने उनसे कहा कि मैं यह बायोपिक नहीं चाहती. वहीं बात करें आलिया भट्ट स्टारर मां शीला की बायोपिक की तो इसका डायरेक्शन शकुन बत्रा करेंगे. आलिया पिछली बार करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थीं. वहीं प्रियंका की पिछली रिलीज रोमांटिक ड्रामा 'लव अगेन' थी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 3, 2023, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details