मुंबई: किसी समय में ओशो की पर्सनल सेक्रेटरी रहीमां आनंद शीला ने हाल ही में अपनी बायोपिक के बारे में बात की. जब उनसे बायोपिक में प्रियंका चोपड़ा के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि प्रियंका ने कभी मुझसे इस बारे में पूछा ही नहीं. मुझसे इस बारे में सिर्फ पैपराजी ने पूछा है. मेरी पसंद आलिया भट्ट थीं, क्योंकि जब मैं छोटी थी तो उन्हीं की तरह दिखती थी.
बायोपिक के लिए नहीं दी कोई परमिशन
मां आनंद शीला ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी तरफ से प्रियंका चोपड़ा को बायोपिक के लिए हरी झंडी नहीं दी है. मां आनंद शीला ने अपनी दो बायोपिक्स के बारे में खुलासा किया है जिन पर फिलहाल काम चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से एक में आलिया भट्ट होंगी. मां आनंद शीला नेटफ्लिक्स डॉक्यू-सीरीज वाइल्ड वाइल्ड कंट्री के प्रीमियर के बाद से सुर्खियां बटोर रही हैं.